नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर की सबसे बड़ी और सनसनीखेज लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महज 48 घंटे में 29 लाख 50 हजार रुपये की लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विशेष "ऑपरेशन स्विफ्ट 48" के तहत चली इस कार्रवाई में पुलिस ने घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, एक टोयोटा ग्लैंजा कार और 20 लाख 35 हजार 500 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों को धौलपुर के एक होटल से दबिश देकर पकड़ा है।
6 अगस्त को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर–चंदननगर रोड पर शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह से बैंक में रुपये जमा करने जाते समय तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 29.50 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात की गंभीरता देखते हुए पुलिस महानिदेशक व आईजी ग्वालियर जोन ने त्वरित खुलासे के निर्देश दिए।
इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन हुआ। 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर संदिग्ध बाइक और नंबर प्लेट की पहचान हुई। सर्च आपरेशन के दौरान सुराग मिला कि बदमाश मुरैना की ओर भागे हैं। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में ले लिया।
सीसीटीवी व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान दीपक कुशवाह, विकास गुर्जर उर्फ विधूड़ी, विजय गुर्जर उर्फ पपला और राहुल घुरैया के रूप में हुई। शिवम कुशवाह इस लूट का मास्टरमाइंड था, जिसे भी हिरासत में लिया गया, हालांकि विकास गुर्जर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस लूट के मामले में हुई जांच में सामने आया कि शराब कारोबारी के यहां पहले काम कर चुका शिवम कुशवाह जो बहोडापुर का निवासी है, इस वारदात का मास्टरमाइंड भी है। अनुमान यह भी है कि इस लूट को रचने से लेकर पूरी सूचना देने व मुखबरी करने का काम इसी ने किया था। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में अभी पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें- 'रक्षाबंधन पर आती है आपकी बहुत याद, लेकिन...', पाकिस्तान की जेल में बंद भाई के नाम बहन का भावुक खत
शिवम कुशवाह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी चंदन नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर।
दीपक कुशवाह पुत्र भारत कुशवाह निवासी ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से कोतवाली मुरैना में एक अपराध)।
विजय गुर्जर (कंषाना) उर्फ पपला पुत्र रामनरेश गुर्जर निवासी ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से दो अपराध थाना नूराबाद एवं कोतवाली जिला मुरैना)।
राहुल घुरैया पुत्र सुरेन्द्र उर्फ गप्पू निवासी लोहागढ़ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से चार अपराध कोतवाली जिला मुरैना)।