ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि ) दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा भवन में रविवार को नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके अंतर्गत गोडसे की प्रतिमा पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज कहना है कि भारत के धोखे से टुकड़े करने वाले व लाखों हिंदुओं की हत्या व महिलाओं के साथ हुए अपराध के दोषियों को सजा देने के लिए एवं भारत का विभाजन रोकने गोडसे ने महात्मा गांधी की मारा था।
प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि इतिहास में नाथूराम गोडसे के चरित्र के साथ सबसे अधिक अन्याय किया गया है। गोडसे राष्ट्रभक्त एवं बलिदानी थे। इस अवसर पर संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संगठन मंत्री मुकेश बघेल, उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, प्रवक्ता मोहन सिंह बघेल, आनंद माहौर, किशोर माहौर, दीपक गुजराती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close