ग्वालियर में गेड़े वाली सड़क स्मैक नया हब बना, बकरा मंडी से डेढ़ लाख की स्मैक के साथ युवक पकड़ा
गेड़े वाली सड़क पर स्थित बकरा मंडी के पास से जनकगंज थाना पुलिस ने स्मैक बेचते हुए मल्ला खान को पकड़ा है। ...और पढ़ें
By anil.tomarEdited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 14 Feb 2022 04:32:09 PM (IST)Updated Date: Mon, 14 Feb 2022 04:32:09 PM (IST)

- इससे पहले रामकुई से क्राइम ब्रांच ने 40 लाख की स्मैक बरामद की थी
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। गेड़े वाली सड़क पर स्थित बकरा मंडी के पास से जनकगंज थाना पुलिस ने स्मैक बेचते हुए मल्ला खान को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के पास डेढ़ लाख रुपये की कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद होने का दावा किया है। जनकगंज थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले रामकुई से क्राइम ब्रांच ने मुरैना के स्मैक तस्कर को 40 लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ पकड़ा था। एसएसपी अमित सांघी ने स्मैक बिकने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस बीट के एएसआइ व एक प्रधानआरक्षक को निलंबित कर दिया है। गेंड़े वाली सड़क काफी समय से स्मैकचियों का हब बना हुआ है। क्षेत्र के लोग भी स्मैकचियों से परेशान हैं।
एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर नशे को लेकर जीरो टोलरेंस पर काम किया जा रहा है। जनकगंज थाना पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि गेड़े वाली सड़क पर रहने वाला मल्ला खान पुत्र इकराम खान स्मैक बेचता है। इस सूचना पर पुलिस ने संदेही की गतिविधियों पर नजर रखी। रविवार की रात को सूचना मिली कि संदेही बकरा मंड़ी में स्मैक की पुड़िया बेच रहा है। पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर दबोच लिया। आरोपित के पास 15 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने जब्त स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है।
आसपास के क्षेत्रों के स्मैकची पुड़ियां खरीदने के लिए आते है- गेंड़े वाली सड़क पर दानाओली, जीवाजीगंज, वाबन पायगा,लक्ष्मीगंज, सत्यनाराय टेकरी, बहोड़ापुर क्षेत्र के स्मैकची स्मैक की पुड़िया खरीदने के लिए आते हैं। स्मैक का नया हब बन जाने के कारण 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमाने के लालच में कुछ युवक स्मैक की पुड़िया बेचने लगे हैं। स्मैक के लिए यह क्षेत्र पहले से बदनाम हैं ।