
नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। दुबई में खेले गए एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की। मैच जैसे ही खत्म हुआ तो ग्वालियरवासी अपने-अपने घरों से निकलकर जीत का जश्न मनाने महाराज बाड़ा पहुंचे। यहां पुलिस वालों ने उन्हें खदेड़ा लेकिन लोगों में उत्साह इतना था
उन्होंने सराफा बाजार में जाकर भारत की जीत का जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल रहे। रात के साढ़े 12 बजे महाराज बाड़ा स्थित सराफा बाजार ऐसा लगने लगा जैसे की दिन में बाजार लग रहा हो। यहां आकर लोगों ने आतिशबाजी की और भारत माता की जय, इंडिया...इंडिया के नारे लगाए।
पुलिस ने जश्न में डाला खलल
महाराज बाड़ा पर कोतवाली थाना प्रभारी मोहनी वर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने रात के समय बाड़े पर भारत की जीत का जश्न मनाने वालों को खदेड़ दिया। जैसे ही भारत पाकिस्तान का मैच खत्म हुआ बाड़े के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस कारण महाराज बाड़ा पर लोग जश्न नहीं मना पाए। इन लोगों ने सराफा बाजार में जाकर अपना उत्साह दिखाया और जोर-शोर से नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया।