तनाव और टैरिफ वॉर के बीच आज ग्वालियर एयरबेस पर भारत-अमेरिका वायुसेना युद्धाभ्यास
अमेरिकी वायुसेना एक बार फिर भारतीय वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास करेगी। देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरबेस पर अमेरिकी और भारतीय वायुसेना के विमान युद्ध कौशल दिखाएंगे। अमेरिकी वायुसेना की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है।
Publish Date: Tue, 14 Oct 2025 06:51:16 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Oct 2025 07:24:25 AM (IST)
ग्वालियर एयरबेस पर भारत-अमेरिका वायुसेना युद्धाभ्यास(फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। अमेरिकी वायुसेना एक बार फिर भारतीय वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास करेगी। देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरबेस पर अमेरिकी और भारतीय वायुसेना के विमान युद्ध कौशल दिखाएंगे। अमेरिकी वायुसेना की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है।
आज से शुरू होगा
बताया जा रहा है कि मंगलवार से यह युद्धाभ्यास शुरू होगा। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में जापान और ऑस्ट्रेलिया रहेंगे। 2004 में भी ग्वालियर एयरबेस पर अमेरिकी वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास हुआ था। वहीं कुछ दिनों पहले ही अलास्का में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हो चुका है।