Indian Railway News: मथुरा से ग्वालियर की तरफ आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, स्पेशल ट्रेनें भी पड़ गई कम
Indian Railway News:पहले जहां मथुरा जाने के लिए भीड़ होती थी तो वहीं, अब मथुरा से आने के लिए भीड़ है। दिल्ली से जैसे ही ट्रेन मथुरा पहुंच रही है उसमें बड़ी संख्या में यात्री चढ़ रहे हैं। जनरल कोच की स्थिति ऐसी है कि पैर रखने के लिए जगह नहीं है।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 01:50:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 01:50:19 PM (IST)
मथुरा से आने वाली ट्रेनों में भीड़(फाइल फोटो)HighLights
- मथुरा से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़।
- जनरल कोच में पैर रखने तक जगह नहीं।
- यात्रियों के बीच बन रही मारामारी जैसी स्थिति।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के बाद अब श्रद्धालुओं ने वापस आना शुरू कर दिया है। अभी तक मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर जा रही थीं, लेकिन गुरुवार से मथुरा की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ आनी शुरू हो गई है। यही कारण है कि अब मथुरा से आने वाली सभी ट्रेनें फुल होकर आ रही हैं।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, वे भी कम पड़ गई हैं। यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक है कि सामान्य कोचों में पैर रखने की जगह तक नहीं है। नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेनें जैसे ही मथुरा पहुंचती हैं, वैसे ही यात्रियों के बीच मारामारी जैसी स्थिति बन जाती है।
श्रद्धालुओं को जब अनारक्षित कोच फुल नजर आए तो वे स्लीपर और थर्ड एसी जैसे आरक्षित कोच में घुसने का प्रयास करने लगे। गुरुवार को मथुरा से आने वाली झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रियों की खासी भीड़ नजर आई। उधर, तेलंगाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रियों के घुसने के कारण विवाद की स्थिति बन गई।