Indian Railway News: इंदौर वालों के लिए खुशखबरी, पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब इस स्टेशन तक
Indian Railway News: इंदौर से चलने वाली इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस के स्टेशनों में अब विस्तार किया गया गया है, इससे यात्रियों को सुविधा होने वाली है। चलिए, जानते हैं कि किन ट्रेनों के स्टेशनों का विस्तार किया गया है।
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 08:24:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 08:35:54 AM (IST)
HighLights
- इंदौर में अब रेल यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा।
- इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार।
- इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस अब नैनपुर रेलवे स्टेशन तक।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर,Indian Railway News:: यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब नैनपुर रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत आता है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस इंदौर से 14 जुलाई से चलने वाली नैनपुर स्टेशन तक जाएगी। यह ट्रेन सुबह 06:30 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 सिवनी-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 15 जुलाई से नैनपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन नैनपुर से शाम 7 बजे (19:00 बजे) प्रस्थान करेगी।