ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। धौलपुर-आगरा खंड पर तीसरी लाइन के कार्य के चलते कुछ ट्रेंनों का परिचालन रद किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तीसरी लाइन पर काम शुरू हो गया है। इस कारण ट्रेंनों का आवागमन सुचारू नहीं रखा जा सकता।
यह ट्रेन रहेंगी निरस्त: ट्रेन नंबर 11807 झांसी-आगरा कैंट, ट्रेन नंबर 11808 आगरा कैंट-झांसी, ट्रेन नंबर 11901 झांसी-आगरा कैंट, ट्रेन नंबर 11902 आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस 9 और 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 10 दिसंबर को एनआई कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। जिसको लेकर ट्रेन नंबर 20848 ऊधमपुर-दुर्ग, ट्रेन नंबर 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 14624 पातालकोट एक्सप्रेस, 18478 योगनगरी ऋषिकेश - पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन,12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन को 5 से 50 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।
तीसरी लहर की आशंका रद करा रही यात्रा: भारत में ओमिक्रोन वायरस और तीसरी लहर की आशंका के चलते लोग ने क्रिसमस और नव वर्ष पर यात्रा न करने बुकिंग रद कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नैनीताल, शिमला- मंसूरी, मनाली, धर्मशाला, कश्मीर, हरिद्वार-ऋषिकेश आदि स्थानों के टिकट रद कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसका असर टूर एंड ट्रेवल एजेसिंयों पर भी दिखाई दे रहा है।
रेलवे: कोहरा का असर कम करने यंत्रों का सहाराः ट्रेनों की गति पर कोहरे का असर कम करने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उपकरणों का सहारा ले रहा है। इससे ट्रेन की रफ्तार 75 किमी प्रतिघंटा बरकरार रहेगी। यह यंत्र तीनों मंडलों प्रयागराज,आगरा और झांसी में ट्रेन चालकों को दिए जा रहे हैं। जीपीएस आधारित इस यंत्र की मदद से चालकों को सिग्नल की जानकारी करीब 500 मीटर पहले ही मिल जाएगी।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # Jhansi Agra Cantt Train Cancelled
- # Gwalior Railway News
- # Gwalior Train News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Railway Station News
- # झांसी आगरा कैंट ट्रेन रद्द
- # ग्वालियर रेलवे न्यूज
- # ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज