नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के लिए ये साल फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वर्ष में जेयू को मेडिकल कालेज की सौगात मिल सकती है। जेयू की ओर से तैयारियां लगभग पूरी हैं, कालेज के लिए परीक्षा भवन की बिल्डिंग को चुना गया है। जेयू ने मेंटेनेंस से लेकर भवन की अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है। अब सिर्फ एनएमसी द्वारा कालेज का निरीक्षण किया जाना बाकी है।
जेयू प्रबंधन का कहना है कि आगामी एक-दो महीनों में निरीक्षण प्रकिया पूरी कर कालेज की स्थिति को स्पष्ट कर दिया जाएगा। वहीं छात्रों की सुविधा और जरूरत के लिहाज से कालेज में आवश्यक उपकरणों को भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज जिस बिल्डिंग में खोला जा रहा है, यहां अब तक अंचल के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती थी। अब यही परीक्षाएं अन्य कालेजों और जेयू के विभागों में आयोजित करवाई जा रही हैं।
एनएमसी जेयू को अगर मेडिकल कालेज के लिए मान्यता देती है तो मेडिकल कालेज की कक्षाएं जेयू के परीक्षा भवन में लगेंगी। इसलिए अधिकारियों ने यहां होने वाली परीक्षाएं अन्य महाविद्यालयों और एसओएस के विभागों में आयोजित करवाने की योजना बनाई है, लेकिन जेयू के लिए यह योजना भी चुनौती साबित हो रही है। कहीं न कहीं परीक्षाएं विभागों में आयोजित करवाने में भी चिंता हो रही है।
जीवाजी विश्वविद्यालय में कई विभाग ऐसे हैं जो तीन-चार कमरों में चल रहे हैं। ऐसे में यहां परीक्षाओं के साथ कक्षाएं आयोजित करवाने में समस्या आ रही है। हालांकि जेयू के विभागाध्यक्ष भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं जेयू प्रबंधन का कहना है कि समस्या नहीं आने दी जाएगी, समस्या के साथ ही समाधान तैयार कर लिया जाएगा।