Khajuraho Nizamuddin Vande Bhart Express: खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत ट्रेन 12 मार्च से
Khajuraho Nizamuddin Vande Bhart Express:ग्वालियर से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 09 Mar 2024 10:09:11 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Mar 2024 10:09:11 AM (IST)
HighLights
- पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
- ग्वालियर, झांसी, ललितपुर होकर चलेगी, आगरा, मथुरा में नहीं होगा स्टापेज
Khajuraho Nizamuddin Vande Bhart Express: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे। ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। वर्तमान में रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत चल रही है। निजामुद्दीन-खजुराहो से संचालित होने जा रही वंदे भारत का स्टापेज आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है। इससे ट्रेन को और भी रफ्तार मिलेगी। ग्वालियर से निकलने के बाद ट्रेन सीधे निजामुद्दीन खड़ी होगी। वहीं, वापसी में भी हजरत निजामुद्दीन से चलकर मथुरा और आगरा न रुककर ग्वालियर खड़ी होगी।
दिव्यांग: आरक्षित रहेगी सीट
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत के बाद अब एक साल के भीतर दूसरी नई दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत की सौगात ग्वालियर और बुंदेलखंड अंचल को मिलने जा रही है। जल्द ही वंदे भारत ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी सीट रिजर्व होगी।