लाड़ली बहनों को 2028 तक देंगे तीन हजार रुपये, दीपावली पर 1500 रुपये अतिरिक्त देंगे, MP सीएम मोहन यादव की घोषणा
सीएम ने कहा लाड़ली बहना योजना जब हमारी सरकार ने शुरू की तो कांग्रेसी कहते थे कि यह योजना बंद हो जाएगी, लेकिन उन्हें कौन बताए कि कांग्रेसियों जैसी हमारी नीयत नहीं है। हम तो लाड़ली बहना योजना में राशि बढ़ा रहे हैं। रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त देने के साथ ही दीपावली पर 1500 रुपये अतिरिक्त देंगे। बहनों के लिए जो भी हो सकेगा, सब कुछ करेंगे।
Publish Date: Sat, 28 Jun 2025 09:16:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Jun 2025 09:24:57 PM (IST)
निवाड़ी के पृथ्वीपुर में देवी अहिल्या नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव।HighLights
- मुख्यमंत्री भिंड के दंदरौआ धाम और ग्वालियर के आंबेडकर धाम भी पहुंचे।
- उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही लोकार्पण किया।
- अछरुमाता लोक बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को पृथ्वीपुर में देवी अहिल्या नारी शक्ति सम्मेलन, मेहगांव क्षेत्र स्थित दंदरौआधाम में किसान सम्मेलन एवं नवकरणीय विभाग के राज्य स्तरीय पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम और ग्वालियर के जौरासी में निर्माणाधीन भीमराव आंबेडकर धाम के अवलोकन कार्यक्रम में शामिल हुए।
![naidunia_image]()
- निवाड़ी के नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा लाड़ली बहना योजना जब हमारी सरकार ने शुरू की तो कांग्रेसी कहते थे कि यह योजना बंद हो जाएगी।
- लेकिन उन्हें कौन बताए कि कांग्रेसियों जैसी हमारी नीयत नहीं है। हम तो लाड़ली बहना योजना में राशि बढ़ा रहे हैं।
- रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त देने के साथ ही दीपावली पर 1500 रुपये अतिरिक्त देंगे। बहनों के लिए जो भी हो सकेगा, सब कुछ करेंगे।
- 2028 तक बहनों को तीन हजार रुपये तक दिए जाएंगे। दुनिया की कोई भी ताकत हमें बहनों को धन देने से नहीं रोक सकती है।
![naidunia_image]()
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही लोकार्पण किया और अछरुमाता लोक बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।
- इसके साथ ही संदीपनि स्कूल, पृथ्वीपुर-सिमरा तक डबल रोड बनाने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
- इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, प्रभारी मंत्री नारायण कुशवाह, विधायक अनिल जैन, हरिशंकर खटीक, जिलाध्यक्ष राजेश पटैरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
- भिंड के दंदरौआधाम में किसान सम्मेलन एवं नवकरणीय विभाग के राज्य स्तरीय पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हनुमान के दर्शन किए।
- इसके बाद उन्होंने मंच से 43.91 करोड़ के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।