ग्वालियर। राज्यसभा सांसद प्रभात झा के पुत्र तुषमुल झा ने भी स्वेच्छानुदान राशि वितरण समारोह के बहाने सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर से लोकसभा सदस्य रवि किशन ने तो मेला के फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही लोगों से यह तक अपील कर दी कि इनको विधायक बनाओ। तुषमुल का मतलब होता है आशीर्वाद देने वाला, लेकिन यह तो आपका आशीर्वाद लेने आया है।
गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करना एक पवित्र कार्य है। इस कार्यक्रम में केवल जरूरतमंदों को ही सहायता के लिए चुना गया है। इसके लिए राज्यसभा सांसद के पुत्र बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि,"आज मेरे घर में गणेश जी आने वाले हैं, मैं वह छोड़कर यहां आया हूं। मेरी पत्नी बहुत नाराज हुई, बोली गणेश जी का आगमन है आप कहां जा रहे हो। मैं अपनी पत्नी से बहुत डरता हूं। मैने उसे समझाया कि मेरे छोटे भाई है, जिसे हमें विधायक बनाना है। इनके मन में गरीब, किसान के लिए जो भाव है, उस भाव को सलाम।"
उन्होंने कहा कि मुझे गोरखपुर का सांसद बने मात्र तीन माह हुए हैं, इस अवधि में केन्द्र सरकार ने तीन हजार करोड़ की योजनाएं दी हैं। समाजवादी एवं बीएसपी वाले कहते थे कि यह नचनिया क्या करेगा, लेकिन मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के साथ मिलाकर गोरखपुर में काया पलट की है। सरकार विकास के लिए करोड़ों रूपया दे रही है, अब हम पार्लियामेन्ट में बैठ रहे हैं, पढ़ने भी लगे हैं तो पता चल रहा है। मंचासीन अतिथियों में संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व साड़ा अध्यक्ष राकेश जादौन, कमल माखीजानी आदि शामिल हैं।
लॉचिंग के साथ जबर्दस्त ब्राडिंग
कार्यक्रम के पहले ही यह चर्चा शहर में होने लगी थी कि आयोजन के जरिए राज्यसभा सांसद के पुत्र की लॉचिंग होना है। ब्राडिंग के लिए शहर को सांसद पुत्र के पोस्टर से पाट दिया गया था। राजनीति में कदम रखने के साथ ही विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी भी अभी से ठोक दी है।
दिया शाकाहार का मंत्र
अभिनेता सांसद ने युवाओं से कहा कि आप घमंड नहीं करें, कसरत करें, योग करें और शाकाहारी बनें तभी नया इंडिया बनेगा और मोदी का इंडिया बनेगा।
25 लाख की राशि बांटी गई
कार्यक्रम के दौरान अभिनेता सांसद ने 25 लाख की राशि का वितरण किया। इस दौरान भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर एके वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीपी बंसल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ हरिमोहन पुरोहित, कत्थक नृत्यका डोल जयेष कुमार, आदि शामिल हैं। रंग दे बसंती ग्रुप के संस्थापक नारायण भदौरिया ने पूरी टीम के साथ अभिनेता सांसद का स्वागत किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
मोदी देश के राजा हैं, उनको सब पता है
अभिनेता सांसद रवि किशन ने कहा कि यहां यह कार्यक्रम चल रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबकुछ पता हैं। आप जो बोलोगे उनको पता चलेगा। वह देश के राजा हैं, उनको सब पता होता है। आप सबको तुषमुल को विधायक बनाने की चर्चा फैलाना है।
कार्यक्रम को ईवेंट बना दियाः विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को ईवेंट बना देना और ईवेंट के माध्यम से पारदर्शिता लाना, यह तुषमुल झा की पहचान है। किसी भी गरीब के चेहरे पर खुशी लाने का सार्थक व सफल प्रयास कार्यक्रम में दिखता है। परिस्थिति के अनुसार अपने आपको बदलना भी इनको आता है।
दिग्विजय सिंह के बोलने का हम इंतजार करते हैं
अभिनेता सांसद रवि किशन ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जब भी बोलते हैं, हम एक राज्य जीत जाते हैं। हम तो उनके बोलने का इंतजार करते हैं कि वह कब बोलेंगे।