शादी का वादा कर मामा ने चार साल तक किया भांजी का शोषण
शादी का झांसा देकर एक मामा अपनी रिश्ते की भांजी का दैहिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी का दवाब डाला तो उसने इनकारकरदिया। ...और पढ़ें
By anil.tomarEdited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 16 Feb 2022 03:55:00 PM (IST)Updated Date: Wed, 16 Feb 2022 03:55:19 PM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। रिश्ते के मामा ने दोस्ती कर छात्रा से शादी का वादा किया और उसके साथ गलत काम किया और जल्द शादी की कहकर चार साल शोषण करता रहा। घटना मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा की है। अब जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया धोखे का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दर्ज कर लिया।
सिटी सेंटर निवासी 22 वर्षीय युवती की चार साल से दोस्ती उसके रिश्ते के मामा से है और मामा फौज में है और अभी चंदेरी में पदस्थ है। दोस्ती के बाद मामा ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और चार साल तक जल्द शादी की कहकर शोषण करता रहा। अब जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने उससे शादी से इनकार कर दिया धोखे का शिकार छात्रा आरोपी के खिलाफ मामला छात्रा ने शिकायत की है कि उसकी थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला है कि हाल ही में फौजी की सगाई हुई है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी फौजी को पकड़ने के लिए चंदेरी रवाना कर दी है।
शादी का वादा कर लिव इन में रखा अब कर रहा शादी से इनकार
विवि थाना प्रभारी आनंद वाजपेयी ने बताया कि सरकारी मल्टी निवासी 24 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसकी दोस्ती शाहिद खान से थी और पिछले एक साल से वह उसके साथ लिव इन में रह रहा था। लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने उसकी मारपीट कर शादी से इनकार कर दिया। धोखे का शिकार पीड़िता थाने पहुंची थी और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।