Mini Metro Train in Gwalior: दो कोरीडोर होंगे तैयार, दो चरणों में किया जाएगा लाइट मेट्रो का काम
Mini Metro Train in Gwalior: शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कंप्रेसिव मोबाइलिटी प्लान के तहत दो कारिडोर चिह्नित किए गए हैं।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 29 Apr 2023 01:17:42 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Apr 2023 01:17:42 PM (IST)

Mini Metro Train in Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कंप्रेसिव मोबाइलिटी प्लान के तहत दो कारिडोर चिह्नित किए गए हैं। दो चरणों में 21 किमी तक लाइट मेट्रो ट्रेन चलेगी। पहले चरण में एयरपोर्ट तिराहे से गोल पहाडिया गुप्तेस्वर मंदिर तक 16 किमी तक लाइट मेट्रो ट्रेन चलेगी। शनि मंदिर पुल तारागंज से गुडा-गुड़ी के नाके तक पांच किमी लंबी दूर क ट्रेन चलेगी। वहीं दूसरा कारिडोर चार शहर का नाका हजीरा तानसेन रोड होते हुए पडाव पर मिलेगा। दूसरे चरण में ही चार शहर का नाका से आईएसबीटी मलगढा तक लाइट मेट्रो का ट्रैक बनेगा। यह 20242 के यातायात के दवाब को देखते हुए बनाया गया है। रिपोरट् फाइनल कर दिया गया है।
शुक्रवार को बाल भवन में आयोजित बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर, एडिशनल एसपी ट्रैफिक, सीईओ जीडीए प्रदीप कुमार शर्मा ,अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी अनिल जैन, सिटी प्लानर पवन सिंघल, परियोजना अधिकारी महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सहायक संचालक टीएनसीपी आदि उपस्थित रहे। बैठक में दोनो कोरिडोर को फाइनल किया गया।
10 दिन में पेश करनी होगी रिपोर्ट
योजना बनाने वाली दिल्ली की फर्म को अगले 10 दिन में रिपोर्ट को लोकल स्वीकृति मिलने के बाद एमपीएमआरसीएल के सामने पेश करना होगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद ही कंपनी डीपीआर पर काम शुरू कर सकेगी और तभी ग्वालियर के लिए बन रहे प्लान पर काम शुरू हो सकेगा।