Gwalior Kidnapping News: स्कूल जा रहे बच्चों की आड़ में वन स्टाप सेंटर से नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज
एक नाबालिग वन स्टाप सेंटर से गायब हो गई। यह घटना कंपू थाना क्षेत्र स्थित मां कैलादेवी वन स्टाप सेंटर का है। जब नाबालिग बालिकाओं की गिनती हुई तो एक नाबालिग गायब मिली तब जाकर इस घटना का पता चला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपित व नाबालिग को तलाश कर रही है।
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 10:37:55 AM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 10:37:55 AM (IST)
स्कूल जा रहे बच्चों की आड़ में वन स्टाप सेंटर से नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज। सांकेतिक चित्र।HighLights
- कंपू क्षेत्र के मां कैलादेवी वन स्टाप सेंटर का मामला
- घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू की जांच
- अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। स्कूल जा रहे बच्चों की आड़ में एक नाबालिग वन स्टाप सेंटर से गायब हो गई। यह घटना कंपू थाना क्षेत्र स्थित मां कैलादेवी वन स्टाप सेंटर का है। जब नाबालिग बालिकाओं की गिनती हुई तो एक नाबालिग गायब मिली तब जाकर इस घटना का पता चला। मामले का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और फिर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
दरअसल, कंपू थाना क्षेत्र के ललितपुर कालोनी निवासी एक नाबालिग को कुछ दिन पहले कंपू थाना पुलिस ने दस्तयाब किया था। इसके बाद उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया। बुधवार की सुबह जब यहां पर रहने वाली बच्चियां स्कूल जा रही थीं तभी वह नाबालिग मौका पाकर गायब हो गईं। जब दोपहर में इसका पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
![naidunia_image]()
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि सुबह यहां पर रहने वाली नाबालिग बच्चियां स्कूल जाती हैं और गेट खुला रहता है। इसी बीच मौका पाकर नाबालिग बाहर निकली और पीछे की दीवार फांदकर गायब हुई है। नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस अब इस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि इस मामले में पूरी जानकारी मिल सके।
![naidunia_image]()
कलेक्टर शाम को पहुंचीं गांवों में, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
- जब गांववासी खेतों से अपने घरों की ओर लौट रहे थे, उसी समय जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का उनके बीच आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हम यहां आए हैं। यह सुनकर ग्रामीण खुश हुए और चौपाल जम गई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत गुरुवार की देर शाम ग्राम शंकरपुर पहुंचकर समस्याओं का समाधान कराया।
इसी तरह अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार ग्राम नौगांव व अपर कलेक्टर कुमार सत्यम मुरार तहसील के ग्राम बिल्हेटी में यहां के एसडीएम अशोक चौहान के साथ पहुंचे। अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने ग्राम रायरू में राजस्व महाअभियान के तहत रात्रिकालीन चौपाल लगाई।
इसी प्रकार भितरवार एसडीएम डीएन सिंह ग्राम केरुआ में और जिले के अन्य एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में पहुंचे और समस्याओं का निराकरण कराया। घाटीगांव के ग्राम महारामपुरा व ग्राम ररुआ व बेहट के ग्राम सुमावली व अन्य गांवों में शिविरों का आयोजन हुआ।