नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। माधोगंज इलाके में प्रेमिका और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर 25 वर्षीय अजय ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने मृत्युकालिक कथन में प्रेमिका किरण मदने पर ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए मांगने और उसके पिता दशरथ व भाई सागर द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही। उसने किरण के घर के बाहर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी।
अजय की मौत के बाद स्वजनों ने रविवार शाम को माधोगंज थाने के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। स्वजनों की मांग पर किरण, उसके पिता दशरथ व भाई सागर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज की गई। इसके बाद ही जाम खोला गया। गिरवाई स्थित पटियावाले मोहल्ले का रहने वाला अजय कुशवाह करीब नौ साल से किरण के संपर्क में था। पिछले दो साल से किरण व उसके परिवार वाले अजय को प्रताड़ित करने लगे।
उससे तीन लाख रुपए की मांग किरण कर रही थी। इसी के चलते वह बात करने बीते रोज किरण के घर गया था। इस दौरान किरण के पिता दशरथ व भाई सागर द्वारा मारपीट की गई। इसके बाद अजय घर के बाहर आया। उसने अपनी बाइक में से पेट्रोल निकाली। खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
उसकी मौत से गुस्साए स्वजनों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव माधोगंज थाने के बाहर सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। स्वजनों का कहना था कि किरण व उसका परिवार ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ रहे थे। इसके बाद किरण ने ही थाने में उसके खिलाफ शिकायत कर दी। वह पल-पल घुट रहा था। इससे परेशान होकर उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत्युकालिक कथन में अजय ने भी तहसीलदार को यही बताया था। उसकी मौत के बाद मृत्युकालिक कथन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई।
युवक द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में युवती व उसके स्वजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज कर ली है। इनकी गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी।
मनीष यादवसी, एसपी, लश्कर सर्किल
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi Case: राज की मां का भी खाता खुलवाया, सोनम-राज करते थे ट्रांजेक्शन