MP Weather Update: पूरे साल की बारिश का कोटा 29 दिन में पूरा, ग्वालियर-चंबल में रेड अलर्ट; अगले 24 घंटे में अति भारी वर्षा का अनुमान
ग्वालियर-चंबल अंचल में इस साल मानसून ने रिकॉर्ड तोड़(Madhya Pradesh weather update) बारिश की है। महज 29 दिनों में पूरे साल का औसत वर्षा कोटा पूरा हो चुका है। चलिए, जानते हैं कि अभी तक कितनी बारिश हुई है और कितना होना बाकी है।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 08:09:35 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 09:37:26 AM (IST)
ग्वालियर-चंबल अंचल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश का सिलसिला जारी Gwalior rainfallHighLights
- मध्य प्रदेश में इस साल मानसून का कहर जारी है ।
- ग्वालियर-चंबल अंचल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।
- 29 दिनों में पूरे साल का औसत वर्षा कोटा पूरा हो गया ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल(Gwalior rainfall) अंचल में इस साल मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश की(Chambal heavy rain alert) है। महज 29 दिनों में पूरे साल का औसत वर्षा कोटा पूरा हो चुका है। अभी तक यहां कुल 706 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि सालाना औसत 700 मिमी का होता है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है।
जुलाई में टूटा 2018 का रिकॉर्ड
वर्ष 2018 में जुलाई में 401 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो अब टूट चुका है। इस बार सिर्फ जुलाई महीने में ही 455 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत से 250% अधिक है।
डिप्रेशन बना भारी बारिश का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना डिप्रेशन अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून ट्रफ इसी क्षेत्र से होकर गुजर रही है और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। यही वजह है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी वर्षा के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।
गुरुवार रात से लगातार बारिश, शुक्रवार शाम तक 78 मिमी पानी बरसा
गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार पूरे दिन रुक-रुक कर जारी रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते पूरे अंचल में 78 मिमी (करीब तीन इंच)वर्षा दर्ज हुई। कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित रहा और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
तिघरा डैम के गेट खोले गए, गांवों को किया गया अलर्ट
बारिश के चलते तिघरा डैम(Tigra dam gates open) में जलस्तर बढ़कर 738.20 फीट तक पहुंच गया। शुक्रवार दोपहर 1 बजे डैम के गेट खोल दिए गए। इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार मौजूद रहे। गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया और नदी किनारे स्थित महीदपुर गांव के निवासियों को सतर्क किया गया। साथ ही पुल पर बहते पानी के कारण ट्रैफिक रोका गया और प्रकाश, सूचनात्मक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।
आगामी 24 घंटे में ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ की स्थिति बन सकती है।