नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल (Madhya Pradesh Temperature Today)। मध्य प्रदेश में अवदाब का क्षेत्र बना रहने के साथ ही मानसून द्रोणिका भी गुजर रही है। इसके चलते उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टि हो रही है। इसी क्रम में छतरपुर में 24 घंटे में 310 मिलीमीटर (12.2 इंच) बारिश हुई। जो इस सीजन में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आज ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के 20 जिलों ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, सतना, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में आज तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
उधर, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक शिवपुरी में 36, गुना एवं ग्वालियर में 33, श्योपुर में 29, नौगांव में 28, दतिया में 14, पचमढ़ी में आठ, जबलपुर एवं टीकमगढ़ में पांच, खजुराहो में चार, सिवनी में तीन, मलाजखंड में दो मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढ़ें : छतरपुर में मूसलाधार बारिश से तीन बांधों के गेट खुले, उर्मिल और धसान नदी का जलस्तर बढ़ा
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी अरुण शर्मा के मुताबिक, वर्तमान में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश एवं उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के शनिवार तक उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और कम पड़कर गहरा कम दबाव के क्षेत्र में बदलने के आसार हैं।
मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर से उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बने अवदाब के क्षेत्र से सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटाई होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।
अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय इन मौसम प्रणालियों के असर से शनिवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अवदाब का क्षेत्र राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से शनिवार-रविवार को राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छतरपुर में 310, खजुराहो में 148.6, सतना में 141.4, नौगांव में 132.4, दतिया में 128.7, टीकमगढ़ में 89, गुना में 74, रीवा में 58.8, ग्वालियर में 45.8, पचमढ़ी में 26.2, मंडला में 21.6, शिवपुरी में 20, रायसेन में 18.2 मिलीमीटर बारिश हुई।