
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। कोल इंडिया के पूर्व अधिकारी से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उनके पास न तो कोई कॉल आया, न ही किसी ने ओटीपी पूछा। मोबाइल पर भी ओटीपी नहीं आया। उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने के मैसेज आए, तब ठगी का पता लगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत खाता ब्लॉक कराया और फिर साइबर हेल्पलाइन के जरिए शिकायत की, जिस पर ई-जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।
मुरार क्षेत्र में रहने वाले रमेश सिंह भदौरिया कोल इंडिया सिंगरौली में काम करते थे। यहाँ से रिटायर होने के बाद ग्वालियर में घर बनाकर रहते हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर बैंक खाते से अलग-अलग बार में पांच लाख रुपये निकलने के मैसेज आए। सबसे पहले उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर पहुंचकर शिकायत की और अपना खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। अब मुरार थाना पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि उनके खाते से जो रकम निकाली गई है, वह लुधियाना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के ही एक खाते में गई है। दो लाख रुपये का ट्रांजैक्शन और होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही खाता ब्लॉक हो गया और दो लाख रुपये का ट्रांजैक्शन फेल हो गया। पुलिस को आशंका है कि एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पैसा निकाला गया है। ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी के लिए थाने द्वारा बैंक को पत्राचार किया गया है।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर पुलिस की बड़ी कामयाबी, तेलंगाना में 30 लाख की एटीएम डकैती करने वाला नूंह का गैंग ग्वालियर में दबोचा गया