
- सुपारी देने वाला शूटर का तीन-चार महीने से उठा रहा था खर्च
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस के लगातार दवाब बनाने और एनकाउंटर के डर से पप्पू राय की हत्या में लिप्त शूटर पीयूष आर्य शुक्रवार दोपहर कोर्ट में हाजिर होने के लिए पहुंच गया। पुलिस को इस बात की पहले से भनक लग गई थी, इसलिए उसने कोर्ट के आसपास अपनी फील्डिंग जमा ली थी। पुलिस का दावा है कि आरोपित पीयूष आर्य को कोर्ट में घुसने से पहले से ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित की सुरागदेही पर हत्या में उपयोग की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। आरोपित ने कबूल किया कि उसे पप्पू राय की हत्या करने के लिए घोटा उर्फ मुकेश यादव ने पांच लाख रुपये देने का वादा किया था। आरोपित की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह घोटा के अहसान तले दबा हुआ था। पीयूष का इससे पहले का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। जिम संचालक की हत्या की साजिश रचने व सहभागी पंकज राय, आकाश व दिग्विजय जादौन को कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रापर्टी कारोबारी पप्पू राय की हत्या में लिप्त दोनों शूटर व बृजेश राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दवाब बनाए हुई थी। अलग-अलग पुलिस पार्टियां आरोपितों को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर आसपास के जिलों व मुरैना में दबिश दें रहीं थीं। शूटर व बृजेश राय के संबंध में सटीक सूचनाएं पुलिस को मिल रहीं थीं। हत्या के बाद से यह आरोपित अलग हो गए थे। शूटर पीयूष निवासी इंद्रिरा नगर के संबंध ऐसे नहीं थे कि अधिक समय तक उसे किसी के यहां पनाह मिल सके। पुलिस तक यह खबर पहले ही पहुंच चुकी थी कि पीयूष एनकाउंटर के डर से शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आ सकता है।
एक बड़ा काम कर ले, फिर जिदंगीभर मजे कर
पीयूष आर्य ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पिछले काफी समय से घोटा के संपर्क में था। उसके पास कोई काम-धंधा नहीं होने के कारण घोटा ही पिछले तीन-चार महीने से खाने-पीने का खर्च उठा रहा था। कपड़े दिलाने से लेकर खर्च के लिए पैसा देता था। पीयूष का कहना है कि घोटा के अहसान तले वह दबा हुआ था। घोटा उससे कहता था कि कब तक दूसरों पर मोहताज रखेगा। कुछ बड़ा करने के बारे में सोच। इसके बाद अपना धंधा करना। घोटा ने उसे पप्पू राय की हत्या करने के लिए हथियार दिए और पांच लाख रुपये देने का वादा किया। शुरुआत में खर्च करने के लिए दस हजार रुपये दिए।
अब बृजेश और लालू की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित होगा
पप्पू राय की हत्या की गुत्थी लगभग पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के टारगेट पर पंकज राय का भाई बृजेश राय व मोतीझील निवासी लालू है। पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। पुलिस पार्टी आरोपितों की गिरफ्तारी के शहर से बाहर दबिश देने के लिए भेजी गईं हैं। ये पार्टी लगातार पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस कोर्ट को घेरकर खड़ी थी
एएसपी राजेश राज दंडौतिया ने बताया कि एक शूटर के हाजिर होने की पुख्ता सूचना पर सीएसपी नागेंद्र सिंह व टीआइ अमर सिंह सिकरवार टीम और क्राइम ब्रांच की टीम कोर्ट की सुबह से निगरानी कर रहीं थीं। सूचना सटीक निकली। आरोपित दोपहर के समय हाजिर होने के लिए कोर्ट पहुंचा। कोर्ट में प्रवेश करने से पहले ही उसे दबोच लिया। पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले आई।
पिस्टल बरामद की
पुलिस ने पीयूष को थाने लाकर सबसे पहले हथियार के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपितों की सुरागदेही पर पप्पू राय की हत्या में उपयोग की गई पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस आरोपित से घुमा फिरा कर पूछ रही है कि हत्या करने के बाद वे कहां भागे, उन्हें पनाह देने में किन-किन लोगों का हाथ है। हत्या करने के लिए वे हथियार कहां से लाए। उन्हें तय राशि अभी मिली या नहीं।
किया था वादा
- पप्पू की हत्या के बाद पांच लाख रुपये देने का वादा किया था।
- आरोपित की माली हालत नहीं है ठीक।
- आरोपित का इससे पहले कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
- तीनों आरोपितयों को न्यायायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।