मुर्दों के नाम की प्रीमियम भरी, फिर मृत बताकर 2 लाख का क्लेम ले लिया… एमपी में PM Jeevan Jyoti Bima Yojana में करोड़ों का फर्जीवाड़ा
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों की साठगांठ सामने आई है। पूरे घोटाले की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर की ओर से की जा रही है। इसमें विभिन्न बीमा कंपनियों से अभी तक 1500 से ज्यादा केस सामने आए हैं जिनमें अधिकतर फर्जी हैं, जिससे घोटाले की राशि करोड़ों में जा सकती है।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 07:43:48 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 07:44:14 AM (IST)
पीएम मोदी ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। (फाइल फोटो)HighLights
- फर्जी दस्तावेज से प्रीमियम भरा
- बाद में मृत बताकर राशि हड़पी
- गिरोह सक्रिय होने की आशंका
वरुण शर्मा, ग्वालियर, PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: ग्वालियर चंबल अंचल में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। योजना में मृत्यु पश्चात मिलने वाली बीमा राशि दो लाख रुपये लेने के लिए मृतकों को जिंदा बताकर पहले बीमा का प्रीमियम भरा गया। उसके बाद उसे मृतक बताया गया।
ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम पर ठगी के लिए मृत्यु स्थल यानी जिले से लेकर प्रदेश तक बदल दिए गए। एजेंसियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इनके आधार पर सत्यापन कराकर बीमा कंपनियों से राशि ली गई है।
ठगी का बड़ा नेटवर्क शामिल होने की आशंका है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल व रामपुर में फरवरी में इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें आशा कार्यकर्ता सहित छह लोग गिरफ्तार किए गए थे।
![naidunia_image]()
ऐसे हुआ घोटाला... 15 सौ से ज्यादा केस सामने आए
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर में एक शिकायत फरवरी में पहुंची। जब पड़ताल शुरू की गई तो अधिकारी भी अचंभित हो गए। पता चला कि ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में ऐसा गिरोह काम कर रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र लोगों को टारगेट करता है।
- दरअसल पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा राशि तब मिलती है, जब मृत्यु से कम से कम एक माह पहले बीमा कराया हो। ऐसे में मरे हुए लोगों के दस्तावेज जुटाकर उन्हें बाद में मरना बताया गया।
- रुपयों का लालच देकर स्वजन से दस्तावेज ले लिए गए और खाते खुलवाए गए। बीमा का एक माह पूरा होते ही मृत होना बताकर ग्वालियर जिले से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिए और अधिकृत बीमा कंपनियों में केस लगाकर बीमा राशि प्राप्त कर ली गई।
पड़ताल में सामने आया है कि कई साल से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण लोग इसका शिकार हुए हैं, जिनमें पंचायत के सचिवों को मृत्यु प्रमाण पत्र दिए जाने का अधिकार होता है। यहां भी क्लिक करें - मात्र 330 रुपए मिलेगा दो लाख रुपए का जीवन बीमा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: क्या है यह योजना
2015 में शुरू हुई इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराने के लिए साल भर में मात्र 436 रुपए प्रीमियम देना होता है। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति इस योजना के तहत अपना बीमा करा सकते हैं।
सामान्य मृत्यु पर भी इसमें दो लाख रुपये बीमा क्लेम मिलता है। इसी तरह मात्र 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया जाता है। इसमें दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख की राशि मिलती है। बीमा प्रीमियम की राशि हितग्राही के खाते से बैंक से स्वत: ही कट जाती है।
यहां भी क्लिक करें - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समारोह में लोगों ने फसल बीमा की खामियां गिनाईं
अभी जांच पूरी नहीं हुई है
पीएम बीमा योजना के मामले में जांच की जा रही है, अभी जांच पूरी नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद आगामी प्रक्रिया होगी। - दिलीप सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, ग्वालियर