नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर/ जबलपुर। ग्वालियर के एयर टर्मिनल का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस एयर टर्मिनल को पांच सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है। जबलपुर की डुमना एयरपोर्ट की खूबसूरत इमारत 10 मार्च को जनता के लिए खुल गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जबलपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ भी वर्चुअली रूप से किया।
"ग्वालियर में एयरपोर्ट का सिर्फ नया टर्मिनल नहीं, बल्कि विकास का नया कीर्तिमान बना है"
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नंबर-1 देश और मध्यप्रदेश को हमारे देश का नंबर-1 राज्य बनाना है : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/72roitJ2rd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
देश के कई एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है...
इन टर्मिनल्स के लिए कितनी तेजी से काम हुआ है, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट भी है, जो सिर्फ 16 महीने की अवधि में बनकर तैयार हो गया।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/dCaOssKs0r
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
#WATCH आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/aeTZWdpA3Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी द्वारा वीसी के माध्यम से ग्वालियर में नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का उद्घाटन एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास https://t.co/KtEEgM3jpj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ से 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बना एयरपोर्ट 16 माह में बना है।
चुनाव के मौसम में पहले की सरकार में बैठे लोग लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे। साथ ही सांसद में भी रेलवे की नई घोषणाएं कर देते थे। आज देश देख रहा है मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है। 2019 में भी हमने शिलान्यास किए थे वे चुनाव के लिए नहीं किए। उसका हम लोकार्पण कर चुके हैं। ये विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और मै 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेजी से दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं।
पीएम ने कहा कि आजमगढ़ का प्यार जातिवाद, परिवारवाद के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन को धूल चटा रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरे को देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है।
कार्यक्रम में मोहन यादव ने मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले अकुशल मजदूरों की मासिक मजदूरी 1625 थी उसे बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपये की जा रही है। अर्द्धकुशल मजदूरों की की मासिक मजदूरी 1 हजार 764 से 12 हजार 446 रुपये, खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1 हजार 396 रुपये से 9 हजार 60 रुपये की जाएगी। मोहन यादव ने कहा कि मजदूरी छोड़ने वाले मजदूरों को भी संबल योजना में शामिल करेंगे।
मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि आज मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 के अंतर्गत 30,591 श्रमिक परिवारों के खाते में ₹678 करोड़ की राशि डालने के साथ ही विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया है : CM @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/hGhfZB9sWL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 के अंतर्गत 30,591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की भी सौगात दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मजदूर भाई - बहनों के हित में की बड़ी घोषणाएं...
➡️अकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी ₹11,450
➡️अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी ₹12,446
➡️खेतिहर मजदूरों की मजदूरी बढ़कर होगी ₹9,160
➡️ पार्ट टाइम मजदूरी… pic.twitter.com/HOfIkGY4uk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जिन्होंने देश का झंडा देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं, चांद पर ही गाड़ कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि उप्र में 6, मप्र में दो, महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक में दो, आंध्र प्रदेश में एक, पंजाब में एक और दिल्ली में एक कुल 15 एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण-शिलान्यास पीएम मोदी करने जा रहे हैं।
सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर में मप्र का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया गया है। अब तीन नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। उज्जैन में भी नया एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। पहले चार एयरपोर्ट थे, अब 10 एयरपोर्ट होने जा रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा (वीसी के माध्यम से) राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय… pic.twitter.com/6eP8yfSUhk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का लोकार्पण https://t.co/oEQdjLc2jT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का अवलोकन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia, विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar, कैबिनेट मंत्री श्री @tulsi_silawat एवं अन्य गणमान्य… pic.twitter.com/yvJCiPza9p
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024