नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: जयारोग्य अस्पताल के कार्डियक सेंटर के आइसीयू में बुधवार को अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बंद होने की वजह केबल फाल्ट थी, जो लगभग डेढ़ घंटे तक ठीक नहीं हो सकी। इस तकनीकी खामी के चलते आइसीयू में भर्ती तीन गंभीर मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत कैथ लैब आइसीयू में शिफ्ट किया गया।
अस्पताल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला, हालांकि इस दौरान मरीजों और उनके स्वजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट को ठीक कर लिया गया। इसके बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।कार्डियक आइसीयू की बिजली गुल होने की सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना मौके पर पहुंचे और स्वयं वहां खड़े रहकर फाल्ट को दुरुस्त कराया।
कार्डियक आइसीयू में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के दौरान मरीजों के जीवनरक्षक उपकरणों पर असर पड़ा, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। इसके साथ ही उमस और गर्मी से मरीजों को राहत पहुंचाने स्वजन पंखे से हवा करते नजर आए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
आइसीयू के बिजली कक्ष के पास गंदगी देख अस्पताल अधीक्षक डॉ. सक्सेना संबंधित कंपनी के कर्मचारियों पर नाराज हुए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल विद्युत यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर तत्काल केबल बदलवा कर बिजली व्यवस्था दुरस्त कराई। हालांकि, इस दौरान आइसीयू के साथ गैलरी में भर्ती मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: खून के बदले खून...हत्या का बदला लेने के लिए अपरोपियों के परिजन पर किया हमला, पुलिस को भी नहीं छोड़ा
इस पूरे घटना क्रम को लेकर अस्पतालके अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना ने कहा कि कार्डियक आइसीयू में फाल्ट होने की वजह से बिजली गुल हो गई थी। तीन गंभीर मरीजों को दिक्कत होने पर तत्काल कैथ लैब के आइसीयू में शिफ्ट कराया गया। फाल्ट को दुरुस्त करा बिजली आपूर्ति बहाल की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की भविष्य में ऐसी घटना न हो।