ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर AC कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर 90 लाख की ठगी... गिरोह का तीसरा सदस्य दबोचा गया
MP News: रेलवे में एसी लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 90 लाख रुपए हड़पने वाले गिरोह के तीसरे आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया गया।
Publish Date: Thu, 28 Aug 2025 12:33:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Aug 2025 12:46:47 PM (IST)
Railway AC contract scamHighLights
- रेलवे में एसी कॉन्ट्रैक्ट दिलाने पर 90 लाख रुपए हड़पे।
- गिरोह के तीसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- एसी लगाने का टेंडर न मिलने पर ठगी का खुलासा हुआ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। रेलवे में एसी लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 90 लाख रुपए हड़पने वाले गिरोह के तीसरे आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित नफासत अली खान उर्फ राजा खान को बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया गया।
थाटीपुर थाना पुलिस के अनुसार कारोबारी पंकज सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2021 में उसकी मुलाकात राहुल जाटव, नफासत अली खान, चिराग शर्मा और योगेश गोयल से हुई थी। आरोपितों ने रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने का टेंडर दिलाने का लालच देकर उससे 90 लाख रुपए ले लिए। टेंडर न मिलने पर ठगी का खुलासा हुआ।