नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। कानपुर के पास गोविंदपुरी स्टेशन के नजदीक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात साबरमती एक्सप्रेस पटरी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गोविंदपुरा और भीमसेन स्टेशन के बीच गुजैनी में रेल ट्रैक पर किसी भारी चीज से टकराने के कारण ट्रेन डिरेल हुई है।
इस हादसे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल को झांसी-उरई-कानपुर के बजाय भिंड-इटावा-कानपुर होकर संचालित किया गया। वहीं कानपुर से झांसी होते हुए चलने वाली ट्रेनों को इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए संचालित किया गया।
इस हादसे के बाद रेलवे ने ट्रेन क्रमांक 01887-01888 ग्वालियर-इटावा और ट्रेन क्रमांक 01889-01890 ग्वालियर-भिंड ट्रेन को रद कर दिया। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुशीनगर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिल एक्सप्रेस को गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए संचालित किया गया।
ट्रेन क्रमांक 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन को झांसी से कानपुर के लिए ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए भेजा गया। साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर अहमदाबाद जा रहे यात्रियों को भी कानपुर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन संचालित कर इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए भेजा गया।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन से एक मौन कैंडल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश का समिति सदस्य श्रीमती मंजू सिकरवार, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, जिलाध्यक्ष नीलिमा शिंदे, महामंत्री डॉक्टर करुणा सक्सेना, किरण लता भदौरिया,रमा जादौन, ज्योति पाठक, श्रीमती शोभा राठौर, शालिनी वर्मा, प्रियंका गर्ग,बबीता तोमर, रीता चाचडा, चेतन तोमर, नीतू निगोटिया, सीमा शर्मा सहित महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।