नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। करीब तीन सौ साल प्राचीन अर्जी वाले गणेश मंदिर में ही शातिर चोर घुस गए। चोर यहां तीन दानपेटियों को तोड़कर रुपए चोरी कर ले गए। इनमें कितने रुपए थे, यह तो पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन मंदिर की देखरेख करने वाले परिवार का कहना है कि करीब एक लाख रुपए तीनों दानपेटी में होंगे। इंदरगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, फिलहाल चोरों का पता नहीं लग सका है।
शिंदे की छावनी स्थित अर्जी वाले गणेश मंदिर के पट रात करीब आठ बजे बंद हो गए थे। मंदिर बंद होने के बाद रात में यहां चोर घुसे। चोर मंदिर के पिछले हिस्से में स्थित दीवार फांदकर अंदर आए। इसके बाद चोरों ने सबसे पहले गणेश मंदिर के बाहर रखी दान पेटी तोड़ी। इसमें से रुपए निकाले। फिर राधाकृष्ण मंदिर और पीपल के पेड़ के नीचे स्थित शिवलिंग के पास रखी दान पेटी को तोड़ा। इसमें रखे रुपए भी निकाल लिए।
ये भी पढ़ें- IT विभाग का बड़ा खुलासा, फेक टैक्स रिफंड केस में Indore का CA भी शामिल
सुबह जब मंदिर खुला तब चोरी होने का पता लगा। चोरों ने मंदिर के अंदर तलाशी भी ली है, लेकिन वह सिर्फ रुपए ही ले जा सके। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इंदरगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन यह कैमरे बंद मिले हैं। अगर कैमरे चालू होते तो फुटेज में चोर नजर आ जाते। अब मंदिर के पीछे बाजार में लगे कैमरे देखे जा रहे हैं, क्योंकि चोर इसी रास्ते से आए हैं। मंदिर का मुख्य द्वार तो बंद ही रहता है। मंदिर के पीछे इलाके में रात होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। यहां खुलेआम लोग शराब पीते हैं। कई बार यहां नशेड़ियों में झगड़ा होता है।