Gwalior के इस अस्पताल में नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना लाभ, भोपाल से हुई सख्ती के बाद बदली व्यवस्था
MP News: मुरार जिला चिकित्सालय की ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत MRI जांच की सुविधा नहीं मिल पाएगी। यह निर्णय अ ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 06 Oct 2025 06:49:28 PM (IST)Updated Date: Mon, 06 Oct 2025 06:49:27 PM (IST)
Gwalior के इस अस्पताल में नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना लाभ।HighLights
- मुरार अस्पताल में अब ओपीडी मरीजों को नहीं मिलेगा आयुष्मान योजना का फायदा
- केवल भर्ती मरीज ही करा सकेंगे MRI, भोपाल से हुई सख्ती के बाद बदली व्यवस्था
- MRI मशीन संचालित कर रही एजेंसी कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड ने लिया निर्णय
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मुरार जिला चिकित्सालय की ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत MRI जांच की सुविधा नहीं मिल पाएगी। यह निर्णय अस्पताल में MRI मशीन संचालित कर रही निजी एजेंसी कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड ने लिया है। अब केवल वे मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, उन्हीं को आयुष्मान योजना के तहत MRI की फ्री सुविधा मिल सकेगी।
बिलों के भुगतान पर लगी रोक
इससे पहले ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी यह लाभ मिल रहा था, जबकि योजना के नियमों के अनुसार आयुष्मान कार्ड का उपयोग केवल भर्ती मरीजों के लिए ही वैध है। भोपाल मुख्यालय तक पहुंची अनियमितता की शिकायतों के बाद शासन ने एजेंसी के करीब 50 लाख रुपये के बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी। साथ ही निर्देश दिए गए कि ओपीडी मरीजों को अब इस योजना का लाभ नहीं दिया जाए। कुछ मामलों में अनावश्यक MRI जांच कराए जाने की शिकायतें भी सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें- MP Top News: छिंदवाड़ा मामले में सरकार का एक्शन... 3 अधिकारी किए निलंबित, जीतू पटवारी ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा
ओपीडी मरीजों की MRI जांच फ्री नहीं होगी
अब अस्पताल प्रबंधन को एजेंसी द्वारा औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है कि ओपीडी मरीजों की MRI जांच निशुल्क नहीं की जाएगी। इस व्यवस्था का सीधा असर उन सैकड़ों मरीजों पर पड़ेगा जो ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं और अब उन्हें MRI के लिए निजी केंद्रों पर तीन से पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों की MRI जांच नहीं होगी। हमे भर्ती मरीजों की जांच करने के आदेश मिले हैं।