Union Minister Gadkari convoy: केंद्रीय मंत्री गडकरी का काफिला भटका था रास्ता, सूबेदार और एसआइ लाइन हाजिर
Union Minister Gadkari convoy: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काफिलेे के भटकने के मामले में दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 08 Jun 2023 08:51:35 AM (IST)Updated Date: Thu, 08 Jun 2023 08:51:35 AM (IST)

Union Minister Gadkari convoy: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का काफिला बीते रोज एयरपोर्ट से मेला ग्राउंड की तरफ जाते समय रास्ता भटक गया था। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार और पड़ाव थाने के एसआइ को जिम्मेदार माना है। दोनों को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी मंगलवार को मेला ग्राउंड से थी। शादी में शामिल होने देशभर से वीवीआइपी आए थे।
इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे। उनका काफिला जब एयरपोर्ट से मेला ग्राउंड के लिए निकला तो रास्ते में काफिला रास्ता भटक गया। जिस रास्ते पर जाना था, वहां की जगह दूसरी दिशा में काफिला मुड़ गया। इसके बाद कार्केड इंचार्ज ने स्थिति को संभाला। काफिले को लेकर लौटे। यह स्थिति पायलट की लापरवाही के कारण बनी। इस मामले को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने गंभीरता से लिया। ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार नीरज सिकरवार और पड़ाव थाने के एसआइ तुलाराम कुस्तवार की लापरवाही सामने आई। एसएसपी चंदेल ने बताया कि दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। सूबेदार नीरज सिकरवार का कहना है कि उनकी ड्यूटी वीआइपी रूट पर ट्रैफिक व्यवस्थित करने में लगी थी। उन्होंने वीआइपी रूट पर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया था। उसमें उनकी कोई गलती नहीं है। इस संबंध में उन्होंने अपना पक्ष राजेश सिंह चंदेल के समक्ष रख दिया है।
सिंधिया के काफिले की सुरक्षा में चूक पर 14 हुए थे निलंबित
काफिले की सुरक्षा में चूक की एक घटना पूरे प्रदेश में चर्चित रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की सुरक्षा में चूक हुई थी। इस मामले में ग्वालियर और मुरैना के 14 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे।