नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के डा. आंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन क्रमांक 09321 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 जून से 10 जुलाई तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित होगी।
ये ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे से डा. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलेगी और रात 10 बजे ग्वालियर आएगी। ये ट्रेन अगले दिन शाम चार बजे कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होगी। ट्रेन कटरा से रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:40 बजे ग्वालियर आएगी।
ये ट्रेन उसी रात 11:50 बजे आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर दिया गया है। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
नगर निगम की विज्ञापन शाखा ने अवैध रूप से विज्ञापन करने पर सिटी सेंटर स्थित लुईस फिलिप शोरूम से 5.40 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। शोरूम द्वारा बिना किसी अनुमति के बड़े आकार में विज्ञापन किया जा रहा था। नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा सतेंद्र भदौरिया ने बताया कि इस अवैध विज्ञापन के चलते निगम ने शोरूम को 5.40 लाख रुपये का नोटिस जारी किया था, जिसे बुधवार को वसूल कर लिया गया। गौरतलब है कि गत समय सीमा की बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने विज्ञापन शाखा को अवैध होर्डिंग और विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में यह एक्शन लिया गया है।