नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर उधार लिए रुपये नहीं लौटाने पड़े, इसलिए किसान की हत्या कर दी गई। इसके बाद किसान का शव सड़क पर फेंका दिया, ताकि सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके। आरोपी ने अपने मजदूरों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
10 जून को धनवाड़ा-नीमसराय रोड पर खिरकिया निवासी विनोद राठौर का शव मिला था। शुरुआत में यह सड़क हादसा लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि विनोद ने ग्राम हिवाला निवासी सुनील राजपूत को पैसे उधार दिए थे। वह अपनी जमीन खरीदने के लिए लगातार पैसे मांग रहा था, लेकिन सुनील पैसे नहीं लौटा पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने मजदूरों के साथ मिलकर विनोद की हत्या की साजिश रची।
रविवार को कंट्रोल रुम में हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि 9 जून को दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच आरोपित सुनील राजपूत पिता रमेश राजपूत ने विनोद राठौर को मूंग खरीदने के बहाने खेत पर बुलाया। वहां पहले से पप्पू उर्फ प्रकाश बुड़वाले, उसकी पत्नी संगीता बुड़वाले, मुकेश कोरकू और गोविंदा पाटिल मौजूद थे। बातचीत के दौरान मुकेश ने गमछे से गला घोंटा और बाकी ने विनोद के हाथ-पैर पकड़े। हत्या के बाद मृतक विनोद के पास रखे रुपये आरोपितों ने आपस में बांट लिए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।