
हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। यातायात पुलिस के कार्यों से अवगत कराने व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत के पास स्थित यातायात पुलिस थाने में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें यातायात पुलिस ने ट्रैफिक वार्डन, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों और छात्रों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही यातायात नियमों के पालन के लिए समझाइश दी गई। साथ ही यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं हमराह स्टाफ द्वारा पुलिस के ट्रैफिक मैनेजमेंट, रोड इंतजाम, यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक वार्डन एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किस प्रकार समन्वय कर कार्य किया जाए इसके बारे में बताया गया।
लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया भी बताई
इस दौरान छात्रों, ट्रैफिक वार्डन, नगर रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात संबंधी नियम भी बताए गए। साथ ही यातायात संबंधी पठन सामग्री भी प्रदान गई। इन नियमों के पालन से होने वाले लाभ एवं नियम का पालन न करते हुए वाहन चलाने पर नुकसानों के बारे में समझाया गया। इसके अलवा लाइसेंस बनवाने, इंश्योरेंस कराने आदि की प्रक्रिया भी बताई गई। सड़क पर सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने एवं अपने घर परिवार में वाहन चलाने वालों से धीमी गति से वाहन चलाने, रान्ग साइड से ओवरटेक न करने, अपने आगे चलने वाले वाहन से निश्चित दूरी बनाकर रखने आदि की समझाइश देने के लिए कहा।
शिविर में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करना चाहिए। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक न बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाए, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने के लिए कहा गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, थाना यातायात से उपनिरीक्षक मोहन सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक बसंत चौधरी, सोबरन सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक महेश शर्मा एवं सुजीत छारी व आरक्षक अभिषेक साध भी उपस्थित रहे।