Harda news: महिला ने चलती ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, जीआरपी स्टाफ ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में पति व बेटी के संग सफर कर रही थी महिला। खंडवा और हरदा के बीच चलती ट्रेन में हुआ प्रसव। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 04 Oct 2023 10:53:29 AM (IST)Updated Date: Wed, 04 Oct 2023 11:31:37 AM (IST)
चलती ट्रेन में प्रसव के बाद महिला व उसके नवजात शिशु को हरदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरदा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। घटना मंगलवार सुबह की है। महिला पनवेल एक्सप्रेस से बलरामपुर, यूपी जा रही थी। यह इस दंपती की तीसरी संतान है। हरदा स्टेशन पर सूचना मिलने पर जीआरपी के जवानों ने प्रसूता और उसके नवजात शिशु को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
खंडवा के बाद ही शुरू हो गई थी प्रसव पीड़ा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला को सफर के दौरान खंडवा स्टेशन के बाद से ही दर्द शुरू हो गया था। जिसके बाद उसके पति ने बोगी में सवार अन्य यात्रियों और ट्रेन के स्टाफ को सूचित किया। हालांकि, हरदा स्टेशन आने के पहले ही महिला का नार्मल प्रसव हो गया। महिला अपने पति और बेटी के साथ ट्रेन क्रमांक 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के एस-2 कोच में यात्रा कर रही थी। उनका परिवार यूपी के बलरामपुर जिले के ग्राम अमरहवा में रहता है। वे अपने गांव जा रहे थे।