खिरकिया। नवदुनिया प्रतिनिधि
मध्य रेलवे ने 15 नवंबर से इटारसी-भुसावल पैसेंजर चालू करने का निर्णय लिया है। इसके आदेश शुक्रवार देर शाम जारी हुए, लेकिन भुसावल से खंडवा के बीच पांच छोटे स्टेशन सूची से गायब हैं। हालांकि जो ट्रेन चलेगी वह मेमू ट्रेन होगी। इसमें शौचालय की सुविधा नहीं होगी, लेकिन यात्रियों को किसी भी स्टेशन से अनरिजर्वड टिकट मिल सकेंगे। गौरतलब है कि 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते बुरहानपुर में इटारसी-भुसावल, भुसावल इटारसी पैसेंजर को स्थगित कर दिया गया था। करीब 20 महीने बाद पैसेंजर फिर मेमू के रूप में 15 नवंबर से चालू की जा रही है, लेकिन इसका टाइम टेबल भी बदल गया है। रेलवे ने अभी केवल रात की ही पैसेंजर चालू की है। इसका नंबर भी बदल दिया गया है। इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।
ऐसे चलेगी पैसेंजर ट्रेनः ट्रेन नंबर 01183 भुसावल-इटारसी पैसेंजर प्रतिदिन रात 8.40 बजे भुसावल से रवाना होकर रात 2 बजे खिरकिया पहुंचेगी। और सुबह 6.05 बजे इटारसी पहुंचेंगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन शाम 4.25 बजे इटारसी से रवाना होकर रात करीब 8.30 बजे खिरकिया आएगी। और सुबह 8 बजे भुसावल पहुंचेंगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी पैसेंजरः भुसावल, सावदा, निंभोरा, रावेर, वाघोड़ा, बुरहानपुर, नेपानगर, सागफाटा, डोंगरगांव, बोरगांव गुर्जर, खंडवा, मथेला, तलवड़िया, सुरगांव बंजारी, चारखेड़ा खुर्द, छनेरा, बरूड़, दगड़खेड़ी, खिरकिया, भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर, हरदा, चारखेड़ा, टिमरनी, पगढ़ाल, भैंरोपुर, बनापुरा, धरमकुंडी, डुलरिया, इटाररसी। स्टेशन की सूची से असीरगढ़, चांदनी, मांडवा, कोहदड़ बगमार का नाम सूची में नहीं है।
यह हैं कमियों से होना पड़ेगा परेशान
- दिन की बजाए केवल रात की ही पैसेंजर ट्रेन चालू की गई है। जबकि दिन में सामान्य यात्री, अप डाउनर्स को फायदा होता।
- लंबा सफर होने के बावजूद ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को खासी परेशानी होगी।
- सूची से पांच स्टेशन हटा दिए गए। ऐसे इन छोटे स्टेशनों के यात्रियों को अब भी बस से सफर करना मजबूरी होगी।
मेमू ट्रेन से यह होगा फायदा
- मेमू ट्रेन पूर्व में चल रही पैसेंजर से ज्यादा सुविधाजनक होगी। निर्धारित स्टेशन से ही स्पीड के साथ आगे बढ़ेगी।
- पैसेंजर ट्रेन को घंटों कहीं भी मेल, एक्सप्रेस निकालने के लिए खड़ी करके रखा जाता है, लेकिन मेमू को ज्यादा नहीं रोका जाता।
- अब तक टिकट खिड़की से जनरल टिकट नहीं मिल रहे थे, लेकिन इसमें जनरल टिकट किसी भी स्टेशन से ले सकेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network