- सिटी पुलिस ने कि या मामले में पर्दाफाश
16एचओएस14 - होशंगाबाद। पुलिस गिरफ्तर में ठगी मामले के सभी आरोपित। नवदुनिया।
होशंगाबाद, नवदुनिया प्रतिनिधि।
आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोने के जरिए लोन लेने वाले शातिर ठग के साथियों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर सिटी पुलिस ने तरनदीप सिंह बग्गा निवासी छिंदवाड़ा व उसके साथियों के खिलाफ साजिश रचकर धोखाधड़ी करने का के स दर्ज कि या गया था। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई का जिम्मा एसआई रामप्रसाद कवरेती को दिया गया था। एक टीम को भोपाल रवाना कि या गया था। भोपाल पहंचकर पुलिस टीम ने आरोपित तरनदीप सिंह के साथी यश सलूजा, जितेंद्र सोनी, रोहित उर्फ डूमर वर्मा आईबीडी रॉयल सिटी थाना मिसरोद से गिरफ्तार कि या गया था। यश व रोहित छतरपुर के रहने वाले हैं, जबकि रोहित होशंगाबाद के बंगाली कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि आभूषण लेकर गोल्ड लोन लेने के लिए आईसीआईसीआई बैंक आए थे। जिसके बाद 2 लाख 92 हजार 292 का लोन स्वीकृत कराकर नकद राशि प्राप्त की थी। जब आरोपितों को पता चला कि उनकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कर ली गई है तब आरोपित पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कि या गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। टीआई के मुताबिक आरोपित दिल्ली व मेरठ से ऑनलाइन कोरियर के माध्यम से कम प्योरिटी के सोने के आभूषण बुलाए थे। योजनाबद्ध तरीके से बैंक में गिरवी रखककर लोन लिया था।