Accident in Indore: इंदौर में डिवाइडर से टकराकर खंभे में घुसी बाइक, युवक की मौत
एमबीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी ढूंढ रहा था, पिता कोल कंपनी में अधिकारी हैं। खंडवा थाना क्षेत्र के पिपलिया राव में हादसा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 10:00:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 10:00:13 PM (IST)

Accident in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी बाइक डिवाइडर से टकराकर खंभे में जा घुसी थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
![naidunia_image]()
घटना देर रात पिपलिया राव की है। मूलत: कृष्णा कालोनी नोरोजा बागमुंडी उमरिया निवासी सुमित वर्मन स्कीम-78 क्षेत्र में रहता था। एमबीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी तलाश रहा था। उसके दोस्त शादी समारोह में बाहर गए थे। सोमवार रात सुमित दोस्तों के पास भंवरकुआं क्षेत्र में गया था। रात को वह काम से जा रहा था तो तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा कर खंभे में घुस गई। सुमित को राहगीरों की मदद से अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। सुमित के पिता शंकर दयाल वर्मन कोल कंपनी में अधिकारी है।
बाइक सवारों ने वृद्धा से चेन लूटी
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में बाइक सवारों ने 63 वर्षीय वृद्धा से सोने की चेन लूट ली। बदमाश फोन पर बात करने के बहाने आए थे। पुलिस के मुताबिक, घटना स्कीम-144 में पुष्पा गोठवाल के साथ सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई। एक बदमाश फोन लेकर आया और कहा कि बात कर लो। महिला कुछ समझती इसके पूर्व झपट्टा मारकर चेन लेकर भाग गया।