Indore Crime News: इंदौर में नावेल्टी मार्केट के सामने 'डॉन' से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, लगाए डंडे
मुखबिरी के शक में तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर भागे चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 06:38:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 06:38:40 PM (IST)

Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने प्राणघातक हमले के चार आरोपितों को पकड़ लिया। जवानों ने जमकर डंडे जड़े और कालोनी में जुलूस निकाला। पुलिसकर्मी जुलूस की शक्ल में चारों को पैदल कोर्ट ले गए और नावेल्टी मार्केट के सामने उठक-बैठक लगवाई।
![naidunia_image]()
भिस्ती मोहल्ला में आटो गैरेज के समीप रविवार रात आरोपित इरफान उस्मान, भय्यू उर्फ सरदार, इरशान इरफान और इवरान उर्फ शब्बू उर्फ डॉन निवासी भिश्ती मोहल्ला ने फिरोज पठान और उसके दो बेटों फैजान व फैजल पर चाकू, डंडे, पाइप से हमला कर दिया था। मुखबिरी की शंका में आरोपितों ने तीनों पिता-पुत्रों की भीड़भरे इलाके में पिटाई की और लोगों को धमकाते हुए भाग गए।
आरोपितों को पैदल कोर्ट लेकर गए पुलिसकर्मी
सोमवार रात पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़ लिया। टीआइ रत्नाबर शुक्ला मंगलवार दोपहर आरोपितों को भिश्ती मोहल्ला, सदर बाजार, अमन चौक और जूना रिसाला क्षेत्र में ले गए और डंडे लगाए। आरोपितों को पैदल ही कोर्ट में पेश किया। पुलिसकर्मी चारों को हथकड़ी लगाकर जेल रोड़ से पैदल ही कोर्ट लेकर गए। नावेल्टी मार्केट के सामने चारों ने उठक-बैठक लगाई। कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि अपराध करना पाप है। अब चाकू नहीं चलाएंगे।