Indore News: इंदौर में भागवत कथा करने आए आचार्य अनुरुद्धाचार्य को मिला धमकीभरा पत्र
Indore News: एक करोड़ रुपये नहीं देने पर वृंदावन स्थित आश्रम को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 06 Apr 2023 11:36:40 AM (IST)Updated Date: Thu, 06 Apr 2023 06:11:19 PM (IST)

Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में भागवत कथा करने आए ख्यात कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे और वृंदावन के उनके परिक्रमा स्थल स्थित आश्रम को बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलने की शिकायत महाराज की तरफ से वृंदावन कोतवाली में की गई है। बताया जा रहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 का मुकदमा दर्ज किया।
![naidunia_image]()
रुपये का इंतजाम हो जाए तो गेट पर राधे कृष्ण लिखना
पत्र में लिखा है कि पत्र मिल जाए तो राधे लिखना और रुपये का इंतजाम हो जाए तो गेट पर राधे कृष्ण लिख देना। हमारे पांच लोग हथियारों के साथ परिवार के सदस्यों की निगरानी कर रहे हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नही है। आपके पंडाल में 40-50 लोगों की मौत हो जाएगी तो पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाएगा। पत्र लिखने वाले का नाम व पता मुंबई-महाराष्ट्र का है। महाराज 1 अप्रैल से विधायक रमेश मेंदोला द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के परदेशीपुरा क्षेत्र में भागवत कथा कर रहे हैं। इसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
गौरी गोपाल आश्रम में मिला पत्र
पत्र बुधवार को महाराज के गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन में मिला है। यह जमीन पर पड़ा था, जिसे एक कर्मचारी ने उठाया। पत्र में लिखा है कि हम तुम्हे बर्बाद कर देंगे। हम नहीं चाहते कि आपके माता-पिता, गुरु, बेटा या आपके ऊपर मौत की मुहर लगे। इस बात की जानकारी महाराज ने बुधवार रात आरती के बाद इंदौर के श्रद्धालुओं को दी। इस पर महाराज का कहना है कि इस तरह की धमकी उन्हें पहले भी मिल चुकी है। उन्होंने इसकी जांच कर उचित कारवाई की मांग की है।
गृहमंत्री ने कहा- सुरक्षा का ध्यान रखेंगे
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में इंदौर आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शहर के परदेशीपुरा स्थित कनकेश्वरी मंदिर पहुंचे और आचार्य अनिरुद्धाचार्य से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आचार्य की सुरक्षा की पूरी चिंता की जाएगी। हालांकि, यह मामला मथुरा से जुड़ा है, फिर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। प्रदेश में संतों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।