.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। SIR का काम कर रही महिला कर्मचारी को मनचले द्वारा फोन लगाकर परेशान किया जा रहा था। इसकी खबर नईदुनिया में 24 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हुए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए सोमवार को पत्र लिखा है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक और एसडीएम ने पत्र में लिखा कि सहायक बीएलओ द्वारा एक शिकायत की गई है।
.jpg)
नईदुनिया के 24 नवंबर के अंक में प्रकाशित खबर।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर) की प्रक्रिया के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर से 22 नवंबर को तीन से चार बार फोन लगाकर अश्लील बातें की गई। नंबर ब्लॉक करने पर अगले दिन 23 नवंबर को नए नंबर से फोन लगाया। उक्त अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
शिक्षिका ने शिकायत की थी कि तीन दिन तक युवक परेशान कर रहा था। जिसपर महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क किया। इसके बाद 112 से उन्हें फोन आया और शिकायत सुनी गई। 12 राज्यों में हो रही एसआइआर प्रक्रिया मध्य प्रदेश के साथ ही 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया जारी है।
इंदौर में भी 2625 पालिंग बूथों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) और सहायक मतदाताओं के फार्म भरवाने में जुटे हैं। इसमें शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन यह कार्य महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।