ADPO Exam: 9 माह से साक्षात्कार का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी, अब अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
ADPO Exam: मप्र लोक सेवा आयोग 9 माह बाद भी एडीपीओ परीक्षा के अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं करवा पाया है। ऐसे में अभ्यर्थी अब अधिकारियों से मुलाकात कर अप ...और पढ़ें
By Bharat MandhanyaEdited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Sun, 10 Sep 2023 10:01:02 AM (IST)Updated Date: Sun, 10 Sep 2023 10:01:02 AM (IST)
ADPO Exam के साक्षात्कार का 9 माह से इंतजार कर रहे अभ्यर्थीHighLights
- आयोग ने नहीं तय की साक्षात्कार की तारीख
- नौ माह बाद भी नहीं हुए साक्षात्कार
- अधिकारियों से मुलाकात करेंगे अभ्यर्थी
ADPO Exam इंदौर। सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी (एडीपीओ) परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी साक्षात्कार का इंतजार करने में लगे है। नौ महीने बीतने के बावजूद मप्र लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार की तारीख तय नहीं की है। अब सोमवार को आयोग के अधिकारियों से अभ्यर्थी मिलेंगे। वे जल्द ही साक्षात्कार कराए जाने की मांग कर ज्ञापन देंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग को केवल 900 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने है जिसमें कि 10-12 दिनों से अधिक का समय नहीं लगेगा।
2021 में हुआ था विज्ञापन
दरअसल प्रदेश में 2015 के छह साल बाद 2021 में एडीपीओ की परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी हुआ। 22 दिसंबर 2022 को आयोग ने परीक्षा करवाई। 4 जनवरी 2023 को परिणाम आया। 900 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया। मगर अभी तक आयोग ने साक्षात्कार की तारीख तय नहीं की है। अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बीच आयोग ने कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा, राज्य अभियांत्रिकी सेवा (इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल), यूनानी चिकित्सक के साक्षात्कार, राज्य सिविल सेवा के साथ-साथ कराए हैं। इसी तरह से एडीपीओ के साक्षात्कार भी कराए जा सकते हैं। मामले में आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में साक्षात्कार करवाएंगे। इसके लिए तारीख तय की जाएगी।
नए सिलेबस से हुई परीक्षा
एडीपीओ परीक्षा नए पाठ्यक्रम के आधार पर हुई। पहली बार एडीपीओ परीक्षा में सामान्य अध्ययन को भी सम्मिलित किया गया था। इस मामले को लेकर याचिका भी दायर की गईं हैं। इसके अलावा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी इस परीक्षा के परिणाम को प्रभावित करेगा। हालांकि इस मुद्दे से आयोग राज्य सेवा परीक्षा में निपट चुका है अत: ऐसा नहीं लगता कि साक्षात्कार न कराए जाने के पीछे ये कारण हैं।