उम्र 16 साल, हार्ट अटैक से मौत…रील बनाने के बाद सोई, फिर उठी ही नहीं
Indore News: परिवार को आशंका है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है। स्वजन ने बताया कि रविवार दोपहर में वह रील बनाने के बाद सो गई थी। इसके बाद उसे उठाया, लेकिन वह उठी नहीं। पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 10:06:54 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 10:06:54 PM (IST)
हार्ट अटैक से 16 वर्षीय लड़की की मौत।नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हार्ट अटैक के चलते युवाओं की मौत के मामले बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। इस बीच इदौर का एक केस चौंकाने वाला है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी का भट्टा निवासी 16 वर्षीय लावण्या जैन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
हार्ट अटैक के कारण हुई मौत
परिवार को आशंका है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है। स्वजन ने बताया कि रविवार दोपहर में वह रील बनाने के बाद सो गई थी। इसके बाद उसे उठाया, लेकिन वह उठी नहीं। पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।