नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। सोमवार शाम सतना रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक 50 वर्षीय यात्री का पैर फिसल गया, जिससे वह जोर से प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। इस दौरान उसका एक पैर ट्रेन के फुटरेस्ट में फंस गया, जिससे उसमें गंभीर चोट आई। मौके पर तैनात आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे का शिकार हुआ यात्री उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हैवतपुर गांव का निवासी बताया गया है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ट्रेन नंबर 22178 महानगरी एक्सप्रेस से बनारस से मुंबई की यात्रा पर था। ट्रेन के सतना स्टेशन पर कुछ समय के लिए रुकने पर वह प्लेटफॉर्म पर पेप्सी लेने के लिए उतरा था। लेकिन कुछ ही मिनटों में जब ट्रेन दोबारा चलने लगी, तो वह जल्दबाज़ी में चढ़ने की कोशिश करने लगा।
ये भी पढ़ें- Karni Sena: सशर्त रिहा किए गए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाहर आकर बोले- लड़ाई रहेगी जारी
इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि यात्री पटरी की ओर नहीं गिरा, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। हालांकि, उसका एक पैर ट्रेन के स्टेप में फंस गया जिससे उसे गहरी चोट आई।
हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रेन को रुकवाया गया और यात्री के परिवार को भी नीचे उतारा गया। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन पैर में गंभीर चोट की वजह से इलाज जारी है। आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की गलती न करें। कुछ पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।