इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीए आनंद जैन इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) इंदौर ब्रांच के चेयरमैन चुने गए। 25 फरवरी को सीए ब्रांच के त्रैवार्षिक चुनाव हुए थे। ब्रांच के 3912 सदस्यों में से 1896 ने मतदान के जरिए नौ कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया था। नौ सदस्यीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार सुबह हुई। पदाधिकारियों की इस बैठक में पूर्वानुमान को उलटते हुए सीए आनंद जैन ब्रांच के चेयरमैन और सीए रजत धानुका सचिव चुन लिए गए।
चेयरमैन बने सीए आनंद जैन अब तक के सबसे कम उम्र के सीए हैं जो इस पद को संभालेंगे। जैन 31 वर्ष के हैं। इससे पहले सीए कीर्ति जोशी 32 वर्ष की उम्र में चेयरमैन बने थे। सीए ब्रांच में परंपरा रही है कि बीती कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रहे सीए यदि नई कार्यकारिणी में फिर से चुने जाते हैं तो वे अगले चेयरमैन बनते हैं। चुनाव पूर्व की कार्यकारिणी में सीए समकित भंडारी ऐसा ही नाम थे। बीती कार्यकारिणी में वे उपाध्यक्ष थे। इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पाकर पहले नंबर पर निर्वाचित भी हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि सीए भंडारी इस साल ब्रांच के चेयरमैन बनेंगे। हालांकि सुबह जब नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के चयन के लिए बैठक हुई तो भंडारी के नाम को पीछे धकेलते हुए दो तिहाई बहुमत से नौ में से छह सदस्यों ने सीए आनंद जैन का नाम चेयरमैन के लिए प्रस्तावित कर दिया। बहुमत के आधार पर ही सीए धानुका को सचिव चुन लिया गया।
पिछड़ते दिख रहे अंकुश जैन - इसी तरह अतिशत खासगीवाला उपाध्यक्ष चुने गए। इस नए समीकरण के साथ बीती कार्यकारिणी में सचिव रहे और इस बार द्धितीय वर्ष में ब्रांच चेयरमैन बनने की दौड़ में माने जा रहे सीए अंकुश जैन भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल तीन वर्ष की अवधि में बारी-बारी से एक-एक वर्ष के लिए इसी कार्यकारिणी में से अध्यक्ष चुने जाते हैं। इस लिहाज से आनंद जैन के बाद अगले दो वर्षों में अध्यक्ष के लिए खासगीवाला और धानुका का नाम आगे माना जा रहा है।
सीए ब्रांच की नई कार्यकारिणी
सीए आनंद जैन (चेयरमैन)
सीए रजत धानुका (सचिव)
सीए अतिशत खासगीवाला (उपाध्यक्ष)
सीए अमितेश जैन (कोषाध्यक्ष)
सीए स्वर्णिम गुप्ता (सीकासा चेयरमैन)
सीए मौसम राठी (सीपीई चेयरमैन)
सीए समकित भंडारी (कार्यकारिणी सदस्य)
सीए अंकुश जैन (कार्यकारिणी सदस्य)
सीए जयेश शाह (कार्यकारिणी सदस्य)