बुरहानपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान मारपीट कर टीआई की वर्दी फाड़ी
खकनार थाना पुलिस ने एसटीएफ भोपाल के प्रकरण में फरार चल रहे दो हथियार तस्करों को गांव डोईफोड़िया से गिरफ्तार किया है।
Publish Date: Sun, 31 Aug 2025 01:55:08 AM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Aug 2025 01:55:08 AM (IST)
बुरहानपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तारHighLights
- हथियार तस्करों को गांव डोईफोड़िया से गिरफ्तार किया है
- गिरफ्तार आरोपित सरजात सिंह और शेरसिंह, दोनों निवासी पाचौरी हैं
- आरोपितों ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दिया
नईदुनिया,बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने एसटीएफ भोपाल के प्रकरण में फरार चल रहे दो हथियार तस्करों को गांव डोईफोड़िया से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित सरजात सिंह और शेरसिंह, दोनों निवासी पाचौरी हैं।
टीआई ने बताया कि जब दोनों आरोपितों को पकड़ा जा रहा था, तब वीरेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह और गुरुचरण भी वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस के वाहन का रास्ता रोककर चाबी छीन ली और झूमाझटकी करते हुए मारपीट की। मारपीट में टीआई अभिषेक जाधव और आरक्षक आयुष और सुनील को चोटें आईं। आरोपितों ने इनकी वर्दी भी फाड़ दी।
घटना के बाद वीरेन्द्र, शमशेर और गुरुचरण मौके से भाग निकले। जानकारी के अनुसार, आरोपित सरजात पर थाना रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने का प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध पहले से ही पाँच-पाँच प्रकरण दर्ज हैं।