Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित होगा इंदौर में बना राम नाम बैंक, ये है खासियत
Ayodhya Ram Mandir: इंदौर में 18 हजार कापियों में माध्यम से बना 21 करोड़ राम नाम का बैंक अयोध्या में श्री राम मंदिर में स्थापित होगा।
By ramkrashna Mule
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Sun, 21 Jan 2024 09:22:48 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jan 2024 09:22:48 AM (IST)
राम रथ को महामण्डेश्वर भास्करानंद ने राम नाम बैंक को पूजा-अर्चना कर दी विदाई है।HighLights
- इंदौर में बनाया गया राम नाम बैंक
- 18 हजार कापियों से बना है राम नाम बैंक
- श्रीराम मंदिर में स्थापित होगा बैंक
Ayodhya Ram Mandir नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राम नाम का उल्लास अहिल्या की नगरी में हर ओर छाया हुआ है। ऐसे में शहर में 18 हजार कापियों में माध्यम से इंदौर में बना 21 करोड़ राम नाम का बैंक अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित होगा। राम नाम लिखित कापियों को राम रथ में रखकर विदाई महामंडलेश्वर भास्करानंद और समाजसेवियों ने पूजा अर्चना शनिवार को कर दी।
लक्ष्मणसिंह सोनगरा ने बताया कि यह इंदौर शहर के लिए गौरव का विषय है कि यह राम नाम बैंक को अयोध्या के पावन मंदिर में स्थापित करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सहमति मिल चुकी है। यह देश का पहला ऐसा बैंक होगा जहां पर इस तरह से राम नाम की कापियों को बैंक की तरह रखा जाता है।
तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाई जाती है
इसका निर्माण स्नेहलता गंज में निवास कर रहे सोनगरा परिवार ने किया है आमतौर पर किसी भी बैंक में जमा राशि पर जमाकर्ता को ब्याज प्राप्त होता है उसी तरह इस ’राम नाम बैंक’ में भी जो श्रद्धालु ’राम नाम की कॉपियां’ जमा करता है उसे सोनगरा परिवार द्वारा ब्याज के रूप में तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाई जाती है। इसके पूर्व 15 करोड़ राम नाम शहर के पितृ पर्वत को भी दिए जा चुके हैं।