Bike Bot Scam Case: बाइक बोट स्कैम के आरोपित संजय भाटी पर इंदौर में भी केस दर्ज
Bike Bot Scam Case: पूरे देश में फर्जीवाड़ा कर चुका है आरोपित संजय भाटी, यूपी में गैंगस्टर एक्ट, मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई मामलें हुए दर्ज। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 24 Oct 2020 10:08:32 AM (IST)Updated Date: Sun, 25 Oct 2020 05:50:04 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Bike Bot Scam Case। देश के बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के सरगना संजय भाटी और उसकी कंपनी के विरुद्ध खुड़ैल थाना पुलिस ने विकास गर्ग की शिकायत पर करोड़ों की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। संजय भाटी पर उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट, मनी लॉन्ड्रींग, धोखाधड़ी के कईं प्रकरण दर्ज है। ईडी नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, कानपुर, इंदौर सहित कईं शहरों की 104 करोड़ की संपति और 22 बैंक खातों को सीज भी कर चुकी है।
टीआइ रुपेश दुबे के मुताबिक गोकुलनगर कनाड़िया रोड़ निवासी विकास उदयभान गर्ग ने रिपोर्ट लिखवाई की संजय भाटी ने संजय ने वर्ष 2017 में बाइक बोट के नाम से स्कीम शुरू की थी। जिसके अंतर्गत एक बाइक पर 62100 रुपये निवेश करने पर एक साल में 1 लाख 17 हजार 180 रुपये मासिक किस्तों में लौटाने का प्रलोभन दिया। बाइक टैक्सी के रुप में चालाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। उसने विभिन्न शहरों में एजेंट और फ्रेंचाइजी नियुक्त कर दिए और उन्हें इनाम में फॉर्च्यूनर कार देने का लालच दिया।
एजेंट ने सैंकड़ों लोगों को जोड़ कर कंपनी के खातों में करोड़ों रुपए जमा करवा दिए। आरोपित ने दो साल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना, पानीपत, इंदौर, जयपुर आदि कई शहरों में भी फ्रेंचाइजी खड़ी कर करीब 8 लाख लोगों से 4 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा करवा लिए। पिछले वर्ष नोएडा व दिल्ली पुलिस ने संजय भाटी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया तो कंपनी का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।