BRTS Corridor Indore: बीआरटीएस कॉरिडोर इंदौर की रेलिंग पर चढ़ने लगा नया रंग
BRTS Corridor Indore: रिपेयरिंग और रंगाई-पुताई पर खर्च होंगे 35 लाख रुपये' दोनों तरफ करीब 23 किलोमीटर लंबाई में रेलिंग का रंगरोगन हो रहा है।
By sameer.deshpande@naidunia.com
Edited By: sameer.deshpande@naidunia.com
Publish Date: Mon, 16 Nov 2020 06:17:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Nov 2020 06:17:56 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), BRTS Corridor Indore। बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग पर नया रंग चढ़ने लगा है। निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा के बीच 11.50 लंबे कॉरिडोर पर बस लेन के दोनों तरफ लगी रेलिंग पर नगर निगम ने रंगाई-पुताई का काम शुरू करवाया है। कॉरिडोर पर उभरे गड्ढों पर पेच रिपेयर का काम पहले ही किया जा चुका है।
दोनों तरफ मिलाकर करीब 23 किलोमीटर लंबाई में रेलिंग का रंगरोगन किया जा रहा है। फिलहाल गीता भवन चौराहे से शिवाजी वाटिका जंक्शन के बीच रंगरोगन हो रहा है। निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बस लेन की रेलिंग पर नया रंगरोगन करवाया जा रहा है। इस बार रेलिंग पर नीला और ऑफ व्हाइट रंग किया जा रहा है। कई जगह बीम और रेलिंग रिपेयरिंग का काम भी करवाना पड़ रहा है। पूरे कॉरिडोर के रेलिंग कार्यों पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
15-20 दिन में पूरा करेंगे काम
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल एक ही एजेंसी से रंगरोगन करवाया जा रहा है, लेकिन कॉरिडोर की लंबाई को देखते हुए दो-तीन और एजेंसियों को काम दिया जाएगा। इससे काम जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी। जल्द ही कॉरिडोर के अन्य हिस्सों में रंगाई-पुताई का काम शुरू किया जाएगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग संबंधी सारे काम जल्द पूरे करवाए जाएं। कोशिश की जा रही है कि 15-20 दिन के भीतर सारे काम निपट जाएं।