नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में फिर एक अनजान गोली चली, मगर गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। एरोड्रम थाना क्षेत्र के रेवती रेंज के पास एक व्यक्ति की अनजान गोली चलने से मौत हुई थी। अभी तक पता नहीं चला कि गोली किसने चलाई थी। गुरुवार रात रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के बोनट में आकर गोली लग गई। कार के पास ही ऑस्ट्रेलिया टीम की बस भी खड़ी थी। इस दौरान ड्राइवर कार के अंदर ही बैठा हुआ था।
मौके पर पुलिस पहुंची और गोली बरामद कर अपने साथ ले गई। पुलिस को यह मामला संदेहास्पद लग रहा है, जिसकी जांच चल रही है। टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि रात करीब आठ बजे कार के अंदर बैठा हुआ था, तभी अचानक से तेज आवाज आई। जैसे कार पर किसी ने मारा है। बाहर निकलकर देखा तो बोनट पर एक छेद था। संभवतः गोली होटल से या फिर आसपास से चली है। इसके बाद मौके पर आसपास मौजूद अन्य टैक्सी ड्राइवर आए और पुलिस को सूचना दी।
हालांकि यह मामला पुलिस को संदेहास्पद लग रहा है। उनका मानना है कि गोली नहीं चली है। कार में कहीं से नुकसान हो गया होगा। रेडिसन होटल में आइसीसी महिला विश्व कप के लिए खेलने आई आस्ट्रेलिया टीम रुकी थी। हालांकि टीम अब लौट गई है, लेकिन टीम बस के समीप गोली चलना सुरक्षा में गंभीर चूक है। जिस कार के बोनट पर गोली लगी है, वह महिला क्रिकेट टीम की बस के बाजू में ही खड़ी थी। अभी फिर टीमें लौटेंगी क्योंकि इंदौर में महिला विश्व कप के कुल पांच मैच होने हैं। इसके अलावा इंदौर आने वाले सेलिब्रिटी भी इसी होटल में रुकते हैं।
गोली कहां से चली है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शी गुरमीत ने बताया कि रोजाना की तरह टैक्सी सर्विस रोड पर ही खड़ी रहती है। गुरुवार को अचानक गोली आकर कार के बोनट पर गिरी। गनीमत रही कि ड्राइवर को नहीं लगी। मामले में पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं कि गोली कहां से चली होगी। हमें मामला संदेहास्पद लग रहा है।
इसे भी पढ़ें... MP में आज से पांच दिन बंद रहेगा समग्र पोर्टल, नहीं बनेंगे ये सरकारी दस्तावेज, जानें कारण