नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 'बच्चों को पढ़ाना-लिखाना, लेकिन संस्कार भी देना, बगैर संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। सोनम ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया। हम कहीं भी जाते हैं तो लोग इस घटना के बारे में पूछने लगते हैं।' ये बातें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र में एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो बात करने में शर्म आती है। अपने भाषण में कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अगर बच्चों में संस्कार हो तो ऐसी घटना नहीं होगी। माता-बहनों एक रोटी कम खाना, लेकिन बच्चों को संस्कार जरूर देना। उन्होंने कहा कि बच्चे को अगर शिक्षा दे दी और संस्कार नहीं दिए तो वे पशु बन जाते हैं। पाश्विक जिंदगी जीते हैं।
कनकेश्वरी देवी ने प्रवचन का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कनकेश्वरी देवी ने कहा था कि महिला में अगर शर्म, ममता नहीं हो तो ऐसी महिला पूतना रहती है। पूतना भगवान कृष्ण को मारने के लिए दूध में जहर लेकर गई थी क्योंकि उसमें ममता नहीं थी।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नशे की लत से बचाएं। उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के साथ जो लड़के पकड़ाए हैं वे सब नशा करने वाले हैं। उन्होंने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया और अब पछता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi: 'मेरा राज हत्या नहीं कर सकता', दादी ने पोते को फंसाने का लगाया आरोप