इंदौर में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर केस, ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही पुलिस
इंदौर में चाइनीज मांझे से लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने अब इसको लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है। भंवरकुआं इलाके में पुलिस ने चाइनीज मांझे से पतंग उड ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 11 Jan 2026 09:23:24 AM (IST)Updated Date: Sun, 11 Jan 2026 09:34:31 AM (IST)
इंदौर में पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों पर पहले ही कर चुकी है कार्रवाई। - प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- पुलिस को ड्रोन कैमरे के जरिए कुछ युवक पतंग उड़ाते दिखे
- इसके बाद पुलिस उनकी छत तक पहुंची और मांझे की जांच की
- चाइनीज मांझा मिलने पर बीएनएस की धारा में कायमी की
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हार्डवेयर व्यापारी हुसैन भाई के साथ हुई घटना में छत्रीपुरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया। अम्मार नगर निवासी हुसैन भाई का शुक्रवार को चाइनीज मांझा से गला कटा था। पुलिस के अनुसार घटना बियाबानी स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप की है। हुसैन भाई काम से बाइक से जा रहे थे। तभी मांझे से गर्दन में घाव हो गया। उनका निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया। शनिवार को पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए परिवार से संपर्क कर हुसैन भाई के भाई सैफुद्दीन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इधर... चाइनीज मांझा से पतंग उड़ा रहा था, छत पर जा पहुंचे पुलिसकर्मी
पुलिस ने चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में कायमी की है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार पुलिस ड्रोन कैमरे से चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वालों की निगरानी कर रही है। इसी दौरान कुछ युवक पतंग उड़ाते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मी डोर की जांच करने पहुंचे तो एक युवक चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाते हुए मिला। पुलिस ने उसकी गिर्री जब्त कर ली और केस दर्ज कर लिया।
महिला से मोबाइल और नकदी लूटे
स्कूटर सवार बदमाश ने शुक्रवार को गुमाश्ता नगर महिला से मोबाइल और रुपये लूट लिए। द्वारकापुरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। साधना पटेल निवासी गुमाश्ता नगर काम से जा रही थी। स्कूटर सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। उसमें 2300 रुपये और मोबाइल रखा था। उधर, लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर भी झपटमारी की घटना हुई है। बदमाश ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। भीड़ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने संदेही को पकड़ने की पुष्टि की है।