Child Labor Indore: ऑनलाइन कार्यक्रम में बच्चों को बाल श्रम के बारे में किया जागरूक
Child Labor Indore:ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में 110 बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्हें बाल श्रम और उनके अधिकारों के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 12 Jun 2021 04:11:08 PM (IST)Updated Date: Sat, 12 Jun 2021 04:11:08 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Child Labor Indore। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर संस्था आस, इंदौर चाइल्ड लाइन द्वारा कम्युनिटी के बच्चों व श्रद्धानंद बाल आश्रम के बच्चों के साथ मनाया गया। ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में श्रम विभाग की तृप्ति डावर एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल शामिल हुई। साथ ही पुलिस विभाग से सीएसपी नंदिनी शर्मा शामिल हुई। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर वसीम इकबाल ने बच्चों को 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी।
श्रम विभाग की तृप्ति डावर ने बाल श्रम क्या है व इसे कैसे रोका जा सकता है तथा यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे से जबरदस्ती कार्य करवाता है तो उस व्यक्ति पर किस प्रकार कार्यवाही होगी व कितना जुर्माना होगा आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को कुछ फिल्मों के माध्यम से लेबर एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
![naidunia_image]()
तत्पश्चात पुलिस विभाग से सीएसपी नंदनी शर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया की पुलिस कैसे बच्चों की मदद करती है। पुलिस की क्या भूमिका होेती है और बच्चे किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी अत्याचार को सहना नहीं है। यदि कोई परेशान करे तो 100 नम्बर व 1098 को बताए। इंटरनेट मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बात न करें व बच्चों को अपने करियर के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल द्वारा बच्चों से बात की गई और उन्हें बताया कि बाल कल्याण समिति किस तरह से बच्चों के हित में कार्य करती हैं। किशोर न्याय अधिनियम-2015 के बारे में उन्हें जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा तरह तरह के प्रश्न किए जा रहे थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा शपथ ली गई की वो अपने समाज को बाल श्रम मुक्त बनाएंगे। इस आनलाइन कार्यक्रम में 110 बच्चों ने भाग लिया।